केरल के पटनमिट्ठा जिले के अरनमुला में कोरोना वायरस से संक्रमित 19 साल की लड़की से रेप का मामले सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक एम्बुलेंस ड्राइवर ने कोविड-19 से संक्रमित युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, "एम्बुलेंस में दो मरीज थे। ड्राइवर ने एक मरीज को पहले उतार दिया। इसके बाद वह युवती को एक सुनसान जगह ले गया। वहां उसके साथ रेप लिया और फिर उसे कोविड केयर सेंटर में छोड़ दिया।"
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब तक 41 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। केरल में अब तक कोरोना वायरस से 82104 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में अब तक 60444 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और 326 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के 21334 एक्टिव केस मौजूद हैं।