जाम में फंसी गाड़ी तो बिहार के जज ने सिपाही की वर्दी फाड़ी और जमकर की पिटाई

By भाषा | Updated: September 6, 2019 04:15 IST2019-09-06T04:15:28+5:302019-09-06T04:15:28+5:30

जज ने जिस सिपाही की वर्दी फाड़ी और जमकर की पिटाई की वो उन्ही का सुरक्षा कर्मी था। सुरक्षाकर्मी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि गुस्से में उस पर बिफरते हुए न्यायाधीश ने थप्पड़ मारा और वर्दी फाड़ दी।

Katihar Bihar Policeman Alleges Judge Tore His Uniform, Beat Him | जाम में फंसी गाड़ी तो बिहार के जज ने सिपाही की वर्दी फाड़ी और जमकर की पिटाई

जाम में फंसी गाड़ी तो बिहार के जज ने सिपाही की वर्दी फाड़ी और जमकर की पिटाई

Highlights सुरक्षाकर्मी हरिवंश द्वारा 4 सितम्बर 2019 को रात इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।सुरक्षाकर्मी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि गुस्से में उस पर बिफरते हुए न्यायाधीश ने थप्पड़ मारा और वर्दी फाड़ दी।

 बिहार के कटिहार जिले के एक न्यायाधीश पर उनके एक सुरक्षा कर्मी ने गाड़ी के जाम में फंसने को लेकर मारपीट करने और वर्दी फाड़ देने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सहायक थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने गुरूवार को बताया कि कटिहार जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मल्लिक द्वारा सुरक्षा गार्ड सिपाही हरिवंश कुमार पर कार्यालय कक्ष में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है।

उन्होंने बताया कि दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानूनी रूप से मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। सुरक्षाकर्मी हरिवंश द्वारा बुधवार रात इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें उसने आरोप लगाया है कि बुधवार को जब वह ज़िला एवम सत्र न्यायाधीश को गाड़ी से उनके आवास से लेकर न्यायालय जा रहे थे इस दौरान मिर्चाईबारी चौक पर जाम में गाड़ी फंस गई । जाम होने के कारण जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिफर गए।

सुरक्षाकर्मी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि गुस्से में उस पर बिफरते हुए न्यायाधीश ने थप्पड़ मारा और वर्दी फाड़ दी। उसने आरोप लगाया है कि अदालत परिसर में गाड़ी के पहुंचने तक वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे।

हरिवंश ने न्यायाधीश पर अदालत पहुंचने पर भी उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में उसने कहा है कि वह जान बचाने के लिए समाहरणालय की तरफ भागा और बाद में पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई । इसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई।

Web Title: Katihar Bihar Policeman Alleges Judge Tore His Uniform, Beat Him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार