Kasna police station: कुकर्म का प्रयास, विरोध किया तो गुप्तांग में ‘कंप्रेसर’ से हवा भरी, अंतड़ियां फटीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2024 10:53 IST2024-08-31T10:51:48+5:302024-08-31T10:53:55+5:30

Kasna police station: सहकर्मी रोहित वर्मा ने कुकर्म करने का प्रयास किया और जब उसने इसका विरोध किया तो उसने उसके गुप्तांग में ‘कंप्रेसर’ से हवा भर दी।

Kasna police station Attempt commit crime when people protested air filled genitals 'compressor' intestines burst noida up police | Kasna police station: कुकर्म का प्रयास, विरोध किया तो गुप्तांग में ‘कंप्रेसर’ से हवा भरी, अंतड़ियां फटीं

सांकेतिक फोटो

Highlightsअंतड़ियां फट गईं और उसकी हालत नाजुक है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। रोहित के साथ दो अन्य लोग भी इस घटना में शामिल हैं।

नोएडाः नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में स्थित एक मोटर गैराज में काम करने वाले व्यक्ति ने अपने एक सहकर्मी के साथ कथित रूप से कुकर्म करने का प्रयास किया और जब उसने इसका विरोध किया तो उसके गुप्तांग में ‘कंप्रेसर’ से हवा भर दी जिससे उसकी अंतड़ियां फट गईं।

कासना थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कासना स्थित एक मोटर गैराज में काम करने वाले उसके भाई के साथ उसके सहकर्मी रोहित वर्मा ने कुकर्म करने का प्रयास किया और जब उसने इसका विरोध किया तो उसने उसके गुप्तांग में ‘कंप्रेसर’ से हवा भर दी।

जिसके कारण उसकी अंतड़ियां फट गईं और उसकी हालत नाजुक है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रोहित के साथ दो अन्य लोग भी इस घटना में शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Kasna police station Attempt commit crime when people protested air filled genitals 'compressor' intestines burst noida up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे