सौतेली मां के कहने पर 9 साल की बच्ची से गैंगरेप, आंखें निकाल प्राइवेट पार्ट पर डाला एसिड

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 5, 2018 13:07 IST2018-09-05T13:07:05+5:302018-09-05T13:07:05+5:30

जम्मू-कश्मीर में 9 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या की खौफनाक घटना सामने आई है।

kasmir 9 year girl gan raped murdered eyes gouged private parts doused acid | सौतेली मां के कहने पर 9 साल की बच्ची से गैंगरेप, आंखें निकाल प्राइवेट पार्ट पर डाला एसिड

फाइल फोटो

उरी, 5 सितंबर: जम्मू-कश्मीर में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 14 साल के सौतेले भाई ने मां की शह पर अपने तीन दोस्तों के साथ बच्ची से गैंगरेप किया। दरअसल उरी की रहने वाली मासूम का 23 अगस्त को किडनैप हो गया था, जिसकी शिकायत पिता ने दर्ज करवाई थी। अब पुलिस जांच में हाल ही में बच्ची की बॉडी बारामूला के पास जंगल में मिली है।

खबर के अनुसार बच्ची के साथ रेप करके उसकी आंखे निकाल ली और फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर व छाती पर आरोपियों ने एसिड डाला है। इस बर्वरता के बाद बच्ची को जंगल में दफनाया गया था। पुलिस शिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची को निकाला लिया है। खबर के अनुसार बच्ची को चाकू के बल पर अगवा किया गया था।

 फिलहाल पुलिस ने सौतेली मां समेत सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के साथ घटना को अंजाम देने में प्रयोग किए गए चाकू और एसिड केन को जब्त कर लिया गया है।वहीं, पुलिस के मुताबिक परिवार में आपस में जलन और बदले की भावना के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। 

आरोपी मां ने पूछताछ में बताया कि उसके पति की एक और पत्नी है। मारी गई लड़की उसी की बेटी थी। पति का उन दोनों से ज्यादा लगाव था, जो उसे बर्दाश्त नहीं था। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए एक टीम का गठन किया है। वहीं, इससे पहले जनवरी में कठुआ में भी एक बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था।

Web Title: kasmir 9 year girl gan raped murdered eyes gouged private parts doused acid

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे