महिला यात्री की चप्पल लेकर बंदर ट्रेन के डिब्बे की छत पर चढ़ा, युवक चप्पल उतारने के लिए बोगी पर चढ़ा और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 6, 2023 21:16 IST2023-01-06T21:15:59+5:302023-01-06T21:16:43+5:30

उत्तर प्रदेशः महिला यात्री की चप्पल लेकर बंदर ट्रेन के डिब्बे की छत पर चढ़ गया। यात्रियों के शोर मचाने पर बंदर चप्पल छोड़कर भाग गया।

Kasganj monkey climbed roof train compartment slipper female passenger young man dead climbed bogie take slipper came undergrip high tension line | महिला यात्री की चप्पल लेकर बंदर ट्रेन के डिब्बे की छत पर चढ़ा, युवक चप्पल उतारने के लिए बोगी पर चढ़ा और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से

मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

Highlightsकासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर खड़ी थी।मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

कासगंजः कासगंज रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री की चप्पल उतारने ट्रेन के डिब्बे पर चढ़े युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गयी। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को कासगंज से फर्रुखाबाद जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या-दो पर खड़ी थी।

इसी दौरान एक महिला यात्री की चप्पल लेकर बंदर ट्रेन के डिब्बे की छत पर चढ़ गया। यात्रियों के शोर मचाने पर बंदर चप्पल छोड़कर भाग गया। जानकारी के अनुसार, एक युवक चप्पल उतारने के लिए बोगी पर चढ़ा था और इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।

करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे स्टेशन के अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि चप्पल लेने डिब्बे की छत पर चढ़े युवक की करंट की चपेट में आकर जान चली गई। मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। 

Web Title: Kasganj monkey climbed roof train compartment slipper female passenger young man dead climbed bogie take slipper came undergrip high tension line

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे