शराबी की बाइक के सामने आया सांप, दांतों से चबाकर किए कई टुकड़े, हुआ गिरफ्तार 

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 7, 2020 09:58 IST2020-05-07T09:58:11+5:302020-05-07T09:58:11+5:30

मुलबागल रेंज के वन अधिकारी केएन रविकीर्थी ने कहा कि वन अधिकारियों ने बुधवार को मुस्तूर में कुमार को दबोच लिया और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वह जबरदस्त शराब के नशे में था।

Karnataka: drunk man arrested for biting a snake in Mustur village in Kolar district | शराबी की बाइक के सामने आया सांप, दांतों से चबाकर किए कई टुकड़े, हुआ गिरफ्तार 

शराबी ने सांप के दांतों से काटकर किए कई टुकड़े। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights38 वर्षीय युवक ने सांप को दांतों से काटकर उसके कई टुकड़े कर दिए और स्किन भी छील दी।यह वाकया कर्नाटक के कोलार जिले के मुस्तूर गांव में हुआ है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं।

बेंगलुरुः एक शराबी के सामने रास्ते पर सांप आ गया और उसने बाइक रोककर सांप को पकड़ लिया। इसके बाद 38 वर्षीय युवक ने सांप को दांतों से काटकर उसके कई टुकड़े कर दिए और स्किन भी छील दी। सुनने में आपको भले ही यकीन न हो रहा हो, लेकन यह वाकया कर्नाटक के कोलार जिले के मुस्तूर गांव में हुआ है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं। मामला सामने आने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक की पहचान कुमार नाम से हुई है।

मुलबागल रेंज के वन अधिकारी केएन रविकीर्थी ने कहा कि वन अधिकारियों ने बुधवार को मुस्तूर में कुमार को दबोच लिया और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वह जबरदस्त शराब के नशे में था।

रविकीर्थी ने कहा कि कुमार का अपराध गैर-जमानती है और तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है। मरे हुए सांप के टुकड़ों को एकत्र किया गया है और उसकी प्रजाती का पता लगाने के लिए एक प्रयोगशाला में भेजा गया। 

कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानों को बंद रखा गया था। चार मई को कुछ दुकानों को मिली अनुमति के बाद मंगलवार को कुमार शराब खरीदने गया। पहले उसने जमकर शराब पी और उसके बाद वह बाइक से घर लौटने लगा। 

जिस समय वह वह घर लौट रहा था उसी समय रास्ते में उसके बाइक के नीचे सांप आ गया। सांप को देखते ही उसने बाइक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और सांप को एकदम से पकड़ लिया। सबसे पहले उसने सांप पकड़ते ही उसकी गंर्दन को तोड़ दिया। इसके बाद सांप को चबाकर उसके कई टुकड़े कर दिए। साथ ही साथ सांप की स्किन को भी छील दिया।

इसके बाद उसने अपनी बाइक को स्टार्ट किया और कटे हुए सांप को गले में डालकर घर चला गया। जिसने भी यह वाकया देखा वह हैरान रह गया। युवक का कहना था कि उसने सांप को इसलिए काटा है क्योंकि सांप कई बार उसको परेशान कर चुके थे। 

Web Title: Karnataka: drunk man arrested for biting a snake in Mustur village in Kolar district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे