लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने से कर्नाटक में दो शख्स ने की आत्महत्या, जानें पूरा विवाद

By भाषा | Updated: March 30, 2020 09:28 IST2020-03-30T09:28:39+5:302020-03-30T09:28:39+5:30

कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। कोरोना से निपटने के लिए 14 अप्रैल तक संपूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित है।

Karnataka 2 man suicide upset over closure of liquor shops during Coronavirus Lockdown | लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने से कर्नाटक में दो शख्स ने की आत्महत्या, जानें पूरा विवाद

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमृतक की पहचान थॉमस के रूप में की गयी है जो 30 साल पहले अपने परिवार को यहां छोड़कर केरल चला गया था। मृतक शराब का आदी था । कड़बा पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज किया है। 

मंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में दो व्यक्तियों ने लॉकडाउन के दौरान शराब न मिलने के कारण परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दोनों घटनाएं शनिवार को कड़बा तालुका में हुई। तालुका के कुटरुपादि गांव में रबड़ निकालने का काम करने वाले मजदूर टॉमी थॉमस (50) ने अपने किराए के घर में शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

केरल के कोट्टायम के निवासी थॉमस ने एक महीने पहले रबड़ निकालने का काम शुरू किया था। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कुछ दिन से थॉमस शराब की खोज में इधर उधर भटक रहा था और वह काम पर भी नहीं आया था। उसके शव को एक अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। एक अन्य घटना में उसी तालुका के कोडिम्बाला गांव के निवासी 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक पेड़ से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

मृतक की पहचान थॉमस के रूप में की गयी है जो 30 साल पहले अपने परिवार को यहां छोड़कर केरल चला गया था और वहीं काम कर रहा था। वह यहां कुछ साल पहले वापस आया था। सूत्रों ने बताया कि मृतक शराब का आदी था । कड़बा पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज किया है। 

Web Title: Karnataka 2 man suicide upset over closure of liquor shops during Coronavirus Lockdown

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे