भतीजे के प्यार में दीवानी महिला बनी कातिल, पीट-पीटकर पति को उतारा मौत के घाट

By अंजली चौहान | Updated: May 21, 2025 14:47 IST2025-05-21T14:45:41+5:302025-05-21T14:47:41+5:30

Kanpur Murder: ट्रैक्टर मालिक पति की हत्या उसके घर पर ही कर दी गई। हत्या वाली रात उसकी पत्नी ने अपने भतीजे से 40 बार बात की थी

Kanpur Woman madly in love with her nephew became murderer beat her husband to death | भतीजे के प्यार में दीवानी महिला बनी कातिल, पीट-पीटकर पति को उतारा मौत के घाट

भतीजे के प्यार में दीवानी महिला बनी कातिल, पीट-पीटकर पति को उतारा मौत के घाट

Kanpur Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने ही सुहाग को उजाड़ दिया और उसकी हत्या कर दी। दरअसल, आरोपी रीना और उसके भतीजे सतीश ने रीना के पति धीरेंद्र की कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणखेड़ा गांव की है। पत्नी और भतीजे में अवैध संबंध के कारण यह हत्या हुई जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। 

ट्रैक्टर चालक धीरेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी किसी और से अवैध संबंध में है और उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई। भतीजे सतीश के साथ उसके संबंधों का खुलासा होने के डर से दोनों ने धीरेंद्र की हत्या की साजिश रची। यह मामला दो महीने पहले पूरे देश को हिला देने वाले मेरठ हत्याकांड की याद दिलाता है।

साजिश को ऐसे दिया गया अंजाम

गौरतलब है कि हत्या वाले दिन रीना ने धीरेंद्र को नशीली गोलियां मिलाकर खाना दिया। होश में आने के बाद दोनों ने धीरेंद्र को तख्ते से पीट-पीटकर मार डाला। लेकिन साजिश यहीं खत्म नहीं हुई। रीना ने पुलिस को गुमराह करने के लिए रो-रोकर कुछ निर्दोष लोगों को फंसाने की कोशिश की। भीम आर्मी के दबाव में पुलिस ने पहले तो तीन निर्दोष लोगों को जेल भेज दिया, लेकिन गहन जांच के बाद पुलिस ने असली हत्यारों रीना और सतीश को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान सतीश ने बताया, "मेरे और मेरी मौसी रीना के बीच पिछले 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बारे में मेरे चाचा धीरेंद्र को पता चल गया था। मेरे चाचा इसका विरोध कर रहे थे, इसलिए हमने उनकी हत्या करने का फैसला किया।" 

पुलिस ने दोनों को रविवार, 18 मई को गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की जांच की जा रही है। 

मेरठ हत्याकांड

मेरठ मर्डर केस मुस्कान और उसके कथित साथी साहिल पर अपने पति, पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की 4 मार्च की रात को मेरठ के इंदिरानगर स्थित उनके घर पर हत्या करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने नशीला पदार्थ खिलाकर सौरभ को चाकू घोंप दिया और फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और कटे हुए हिस्सों को सीमेंट से भरे नीले रंग के ड्रम में छिपा दिया। पुलिस अधीक्षक (मेरठ शहर) आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, "मुस्कान ने स्नैपचैट अकाउंट बनाया और साहिल को यकीन दिलाया कि उसकी मृत मां उससे इस अकाउंट के जरिए बात कर रही है।"

उसने कथित तौर पर साहिल को नियंत्रित करने के लिए इस रणनीति का इस्तेमाल किया और आखिरकार उसे हत्या को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया।

अपनी मां की हत्या के आरोप में किशोरी गिरफ्तार अधिकारी ने आगे बताया, "4 मार्च को मुस्कान ने कथित तौर पर सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। फिर साहिल भी उसके साथ शामिल हो गया और उन्होंने सौरभ को चाकू घोंपकर मार डाला। इसके बाद उन्होंने बाथरूम में रेजर और चाकू का इस्तेमाल कर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए।"

अगले दिन, कथित तौर पर दोनों ने कटे हुए शरीर को छिपाने के लिए एक प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदी। एसपी ने कहा, "उन्होंने ड्रम में शरीर के अंगों को छिपाया और शिमला की यात्रा पर निकल गए, 17 मार्च को वापस लौटे।"

Web Title: Kanpur Woman madly in love with her nephew became murderer beat her husband to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे