Kanpur Shocker: नीट कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ अश्लील हरकत, टीचर ने पहले लगाया गले फिर किया 'किस'; CCTV फुटेज वायरल

By अंजली चौहान | Updated: September 30, 2024 10:20 IST2024-09-30T10:18:44+5:302024-09-30T10:20:06+5:30

Kanpur Shocker: सीसीटीवी फुटेज में एक छात्र के साथ अनुचित हरकतें करने का खुलासा होने के बाद कानपुर में NEET कोचिंग संस्थान के एक जीव विज्ञान शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kanpur Shocker Obscene act with student in NEET coaching centre teacher first hugged and then kissed CCTV footage viral | Kanpur Shocker: नीट कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ अश्लील हरकत, टीचर ने पहले लगाया गले फिर किया 'किस'; CCTV फुटेज वायरल

Kanpur Shocker: नीट कोचिंग सेंटर में छात्रा के साथ अश्लील हरकत, टीचर ने पहले लगाया गले फिर किया 'किस'; CCTV फुटेज वायरल

Kanpur Shocker: उत्तर प्रदेश के कानपुर में छात्रा के साथ गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ अश्लीलता करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हैरानी की बात ये है कि यह हरकत कोई और नहीं बल्कि बायोलॉजी शिक्षक कर रहा है। बताया जा रहा है कि मामला नीट कोचिंग संस्थान काकादेव कोचिंग मंडी का है, जहां जीवविज्ञान के शिक्षक को सीसीटीवी फुटेज में एक छात्रा के साथ अनुचित हरकतें करते हुए पाया गया। 

सनसनीखेज मामले का खुलासा होते ही हड़कंप मच गया और पुलिस ने फौरन मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिक्षक की पहचान साहिल सिद्दीकी के रूप में हुई है, जो फुटेज में कक्षा के दौरान छात्रा को बाथरूम में ले जाता हुआ दिखाई दिया। वीडियो में शिक्षक एक छात्रा को पकड़ता है और उसे अपने पास लाकर गले लगा लेता है। इसके बाद टीचर उसे किस करता है और बाथरूम में ले जाता है। 

कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव को पेन ड्राइव मिलने के बाद वीडियो सामने आया, जिसमें आपत्तिजनक साक्ष्य थे। जबकि छात्राओं ने पहले भी सिद्दीकी के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन सबूतों के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, संचालक ने अपने स्तर पर जांच की तो उसे पता चला की आरोपी पहले भी छात्राओं के साथ ऐसा कर चुका है। इस घटना ने काकादेव कोचिंग मंडी को झकझोर कर रख दिया है, जहां सिद्दीकी जीवविज्ञान पढ़ाता था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सेंट्रल, महेश कुमार ने कहा, "काकादेव क्षेत्र में कोचिंग सेंटर के प्रबंधक की लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, जहां शिक्षक ने कथित तौर पर परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा को परेशान किया था। नामजद आरोपी को बीएनएस धारा 74 (महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे या संभावना के साथ उन पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है।"

 

Web Title: Kanpur Shocker Obscene act with student in NEET coaching centre teacher first hugged and then kissed CCTV footage viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे