कानपुरः दूसरे शख्स से अवैध संबंध और चक्कर?, शक में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेता और सास की लोहे की छड़ से सिर पर वार कर हत्या की, घर से चीख पुकार सुन पड़ोसी दौड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 2, 2024 14:25 IST2024-12-02T14:24:46+5:302024-12-02T14:25:28+5:30

Kanpur: नगर के अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक निजी कैंटीन में काम करने वाले जोसफ पीटर को शक था कि दिल्ली के एक युवक से उसकी पत्नी का अवैध संबंध था।

Kanpur Illegal relationship another person Suspect husband slit wife's throat sharp weapon killed bibi sasu hitting head iron rod Neighbors ran hearing screams up | कानपुरः दूसरे शख्स से अवैध संबंध और चक्कर?, शक में पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेता और सास की लोहे की छड़ से सिर पर वार कर हत्या की, घर से चीख पुकार सुन पड़ोसी दौड़े

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतक की पहचान कामिनी सिंह (39) और उसकी मां पुष्पा (62) के रूप में हुई है।रविवार को अपनी पत्नी को बाहर घुमाने के लिए जोसफ ने एक ऑटो किराए पर मंगवाया था।पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया जिससे दोनों के बीच बहस हुई।

Kanpur: पत्नी का किसी दूसरे पुरुष से अवैध संबंध होने के शक में एक व्यक्ति ने रविवार की रात चकेरी स्थित अपने घर में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर और सास की लोहे की छड़ से उसके सिर पर वार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। इस घटना की सूचना मिलते ही चकेरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी जोसफ पीटर उर्फ बादल (41) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। बुलंदशहर के रहने वाले पीटर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। मृतक की पहचान कामिनी सिंह (39) और उसकी मां पुष्पा (62) के रूप में हुई है।

दोनों चकेरी में फ्रेंड्स कॉलोनी में रहती थीं। नगर के अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक निजी कैंटीन में काम करने वाले जोसफ पीटर को शक था कि दिल्ली के एक युवक से उसकी पत्नी का अवैध संबंध था। उन्होंने बताया कि रविवार को अपनी पत्नी को बाहर घुमाने के लिए जोसफ ने एक ऑटो किराए पर मंगवाया था।

लेकिन पत्नी ने जाने से इनकार कर दिया जिससे दोनों के बीच बहस हुई। श्रीवास्तव ने बताया कि गुस्से में जोसफ ने धारदार हथियार से कामिनी का गला रेत दिया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। उसने अपनी सास के सिर पर लोहे की छड़ से प्रहार कर उसे भी मार डाला। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जोसफ ने सबसे पहली पत्नी की हत्या की।

जब पुष्पा ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उसे भी मार डाला। जोसफ के घर से चीख पुकार सुनने पर पड़ोसी संजीव गुप्ता ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने कामिनी और पुष्पा के खून से लथपथ शव पाये। पुलिस ने इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जोसफ और कामिनी के कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

Web Title: Kanpur Illegal relationship another person Suspect husband slit wife's throat sharp weapon killed bibi sasu hitting head iron rod Neighbors ran hearing screams up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे