कन्नूरः छात्र के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डाला?, गर्म लोहे से दागा, मदरसा शिक्षक उमर अशरफी पर लगे कई आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 9, 2024 21:20 IST2024-11-09T20:48:24+5:302024-11-09T21:20:38+5:30

आरोपी शिक्षक राज्य से फरार हो गया था तथा वह कर्नाटक और तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर छिपकर रह रहा था।

Kannur Madrasa teacher Umar Ashrafi Chilli branded with hot iron powder poured into student's private parts kerala | कन्नूरः छात्र के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डाला?, गर्म लोहे से दागा, मदरसा शिक्षक उमर अशरफी पर लगे कई आरोप

सांकेतिक फोटो

Highlightsउमर अशरफी पर यह भी आरोप है कि छात्र के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डाला।आज्ञा की कथित तौर पर अवहेलना किये जाने पर यह कृत्य किया। पुलिस को देखकर अशरफी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

कन्नूरः केरल के कन्नूर जिले में एक छात्र को लोहे की वस्तु से कथित तौर पर दागने को लेकर एक मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी मलप्पुरम जिला स्थित तनूर के रहने वाले उमर अशरफी पर यह भी आरोप है कि उसने छात्र के गुप्तांग में मिर्च पाउडर डाला।

पुलिस ने बताया कि मदरसा शिक्षक ने उसकी आज्ञा की कथित तौर पर अवहेलना किये जाने पर यह कृत्य किया। हाल में, इस संबंध में छात्र द्वारा पुलिस में शिकायत दायर किये जाने के बाद आरोपी शिक्षक राज्य से फरार हो गया था तथा वह कर्नाटक और तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर छिपकर रह रहा था।

पुलिस को बृहस्पतिवार को यह गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी शिक्षक तमिलनाडु के कोयंबटूर से अपने गृह जिले में आ रहा है, जिसके बाद एक टीम तनूर पहुंची और उसके आने का इंतजार किया। हालांकि, पुलिस को देखकर अशरफी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

कन्नवम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अशरफी को यहां एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

Web Title: Kannur Madrasa teacher Umar Ashrafi Chilli branded with hot iron powder poured into student's private parts kerala

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे