Kakinada: पढ़ाई में अव्वल नहीं आए तो क्या करेंगे?, 37 वर्षीय ओएनजीसी कर्मी और पिता चंद्र किशोर ने 7 और 6 साल के 2 बेटों को पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला, खुद दी जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2025 16:57 IST2025-03-15T16:56:35+5:302025-03-15T16:57:42+5:30

Kakinada: वी. चंद्र किशोर की पत्नी रानी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसके पति का शव शयनकक्ष में फंदे से लटका मिला जबकि बेटों के शव बाल्टी में मिले।

Kakinada What you do don't excel studies 37-year-old ONGC employee father V Chandra Kishore killed 2 sons aged 7 and 6 drowning bucket water sacrificed his life | Kakinada: पढ़ाई में अव्वल नहीं आए तो क्या करेंगे?, 37 वर्षीय ओएनजीसी कर्मी और पिता चंद्र किशोर ने 7 और 6 साल के 2 बेटों को पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला, खुद दी जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Kakinada:आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के 37 वर्षीय कर्मी ने कथित तौर पर ‘खराब शैक्षणिक प्रदर्शन’ के कारण अपने दो बेटों की हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्चों के पिता वी. चंद्र किशोर ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे कथित तौर पर सात साल और छह साल के अपने दो बेटों को पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला, क्योंकि वह उनके शैक्षणिक प्रदर्शन से निराश था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘किशोर ने अपने बेटों की हत्या उनके खराब शैक्षणिक प्रदर्शन के कारण की, क्योंकि उसे डर था कि अगर वे पढ़ाई में अव्वल नहीं आए तो उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में संघर्ष करना पड़ेगा और कष्ट सहना पड़ेगा। यह विचार सहन न कर पाने के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।’’ उन्होंने बताया कि एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है और उसकी पड़ताल की जा रही है।

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को जांच में लगाया गया है तथा इस घटना के लिए जिम्मेदार वास्तविक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। किशोर की पत्नी रानी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि उसके पति का शव शयनकक्ष में फंदे से लटका मिला जबकि बेटों के शव बाल्टी में मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Web Title: Kakinada What you do don't excel studies 37-year-old ONGC employee father V Chandra Kishore killed 2 sons aged 7 and 6 drowning bucket water sacrificed his life

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे