कैमूर में प्रेमी को पीटा, पंचायत ने थूक चटवाया, लड़के ने घर जाकर फांसी लगाकर दी जान
By एस पी सिन्हा | Updated: December 29, 2020 19:57 IST2020-12-29T19:55:30+5:302020-12-29T19:57:00+5:30
बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाटा बाजार में लड़के के साथ उसकी प्रेमिका के घरवालों ने खूब मारपीट की और भरी पंचायत में जबरन थूक चाटने के लिए उसे मजबूर किया

राजन कमरे में गया तो देखा की उसका बड़ा भाई शिवशंकर सिलिंग फैन से लटक रहा था.
पटनाः बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाटा बाजार में प्यार और पंचायत के कारण हुई मौत का मामला सामने आया है.
घटना सोमवार की रात की है, जब लड़के के साथ उसकी प्रेमिका के घरवालों ने खूब मारपीट की और भरी पंचायत में जबरन थूक चाटने के लिए उसे मजबूर किया, जिसके बाद आहत होकर लड़के ने खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान हाटा गांव निवासी राजेश कुमार गुप्ता के बेटे 22 वर्षीय शिवशंकर गुप्ता के रूप में की गई है.
उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंचे चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह घटना एक लड़की के साथ उसके प्रेम संबंध से जुड़ी थी.
मृत युवक के पिता ने बताया कि रात नौ बजे उनका बेटा शिवशंकर खाना खाकर अपने कमरे का दरवाजा लगाकर सो गया. आज सुबह उनका छोटा बेटा राजन कुमार कोचिंग करने जाने के लिए कॉपी लेने शिवशंकर के कमरे में गया. जब राजन कमरे में गया तो देखा की उसका बड़ा भाई शिवशंकर सिलिंग फैन से लटक रहा था.
बेटे की मौत से दुखी पिता ने बताया कि उनका बेटा एक युवती से प्यार करता था. वह युवती उससे चार हजार रुपए की मांग कर रही थी. पैसे नहीं देने पर वह मेरे बेटे का मोबाइल छीनकर ले गई थी. 24 दिसंबर को वह अपना फोन लेने के लिए उसके घर गया था, लेकिन युवती की फैमिली ने उसे बंधक बना लिया. बाद में युवती के पिता और तीन भाइयों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की.
मृतक के पिता ने दावा किया कि पंचायत में कुछ लोगों के बीच थूक चटवाने और मारपीट की घटना के बाद उसके बेटे ने खुदकुशी की है. पिता ने आरोप लगाया कि लडकी, उसके माता-पिता और पंचायत के दो अन्य लोग उसके बेटे की हत्या के लिए जिम्मेदार थे.
इस बावत पूछे जाने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के लिए अभी तक पीडित परिजनों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने ही एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वैसे पिता के बयान के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. लड़की के घरवालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.