कडप्पाः 25 वर्षीय रहमतुल्ला ने 3 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म कर गला घोंटकर हत्या की, मासूम को विवाह स्थल वाले हॉल के पीछे ले गया और

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 21:55 IST2025-05-24T21:54:58+5:302025-05-24T21:55:51+5:30

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश बाबू ने बताया कि शुक्रवार दोपहर मायलावरम मंडल के कंबलादिन्ने गांव में रहने वाले रहमतुल्ला नाम के युवक ने बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

Kadapa 25-year-old Rahmatullah rapes and strangles 3-year-old dalit girl death takes her behind wedding hall and andhra pradesh police | कडप्पाः 25 वर्षीय रहमतुल्ला ने 3 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म कर गला घोंटकर हत्या की, मासूम को विवाह स्थल वाले हॉल के पीछे ले गया और

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी पुलिस की हिरासत में है।रहमतुल्ला शादी में शामिल होने आया था।विवाह स्थल वाले हॉल के पीछे ले गया।

कंबलादिन्नेः कडप्पा जिले में 25 वर्षीय एक युवक ने तीन वर्षीय दलित बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश बाबू ने बताया कि शुक्रवार दोपहर मायलावरम मंडल के कंबलादिन्ने गांव में रहने वाले रहमतुल्ला नाम के युवक ने बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

बाबू ने बताया, “आरोपी हमारी हिरासत में है।” पुलिस के अनुसार, रहमतुल्ला शादी में शामिल होने आया था और बच्ची को विवाह स्थल वाले हॉल के पीछे ले गया और उससे कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति (एससी)- अनुसूचित जनजाति (एसटी) (अत्याचार निवारण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। 

Web Title: Kadapa 25-year-old Rahmatullah rapes and strangles 3-year-old dalit girl death takes her behind wedding hall and andhra pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे