Jyoti Malhotra Youtuber: 24 वर्षीय युवक नोमान इलाही के बाद शिकंजे में पाकिस्तानी जासूस 25 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा?,2 साल में 3 बार पाकिस्तान गई, जानिए कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2025 20:03 IST2025-05-17T18:15:31+5:302025-05-17T20:03:22+5:30

Jyoti Malhotra Youtuber: एक दिन पहले ही 25 वर्षीय एक स्नातकोत्तर छात्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

Jyoti Malhotra Youtuber 24-year-old Noman Ilahi Pakistani spy Jyoti Malhotra clutches She went Pakistan 3 times 2 years know story haryana police see watch video | Jyoti Malhotra Youtuber: 24 वर्षीय युवक नोमान इलाही के बाद शिकंजे में पाकिस्तानी जासूस 25 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा?,2 साल में 3 बार पाकिस्तान गई, जानिए कहानी

file photo

Highlightsभारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया।संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में पानीपत जिले से गिरफ्तार किया गया था।

Jyoti Malhotra Youtuber: हरियाणा की एक यूट्यूबर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली और ‘ट्रैवल विद जेओ’ नाम से यूट्यूब चैनल संचालित करने वाली ज्योति मल्होत्रा ​​को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

 

ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी से कथित तौर पर संपर्क में थी। तेरह मई को, भारत ने कथित तौर पर जासूसी में लिप्त होने के कारण उस पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था।

इससे पहले, पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से एक महिला समेत दो लोगों को उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था। सिविल लाइंस पुलिस थाने में 16 मई को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 2023 में ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आई, जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थी।

प्राथमिकी के अनुसार, दो बार पाकिस्तान जा चुकी ज्योति, दानिश के परिचित अली अहवान से मिली थी, जिसने उसके वहां ठहरने की व्यवस्था की थी। अहवान ने ज्योति की पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात कराई तथा शाकिर और राणा शाहबाज से मुलाकात कराई। किसी भी संदेह से बचने के लिए उसने शाहबाज का मोबाइल नंबर 'जट रंधावा' के नाम से दर्ज कर रखा था।

प्राथमिकी के अनुसार, वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए इन लोगों के संपर्क में थी और उन्हें संवेदनशील जानकारी देती थी। उसने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में कई बार दानिश से मुलाकात की और यह पाया गया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी।

ज्योति की गिरफ्तारी से एक दिन पहले, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ कथित तौर पर संबंध रखने वाली 25 वर्षीय एक स्नातकोत्तर छात्रा को कैथल से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि कैथल जिले के गुहला इलाके के रहने वाले आरोपी देवेंद्र सिंह को, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें अपलोड करने के आरोप में उसके खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया। कुछ दिन पहले, 24 वर्षीय युवक नोमान इलाही को पाकिस्तान में कुछ लोगों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में पानीपत जिले से गिरफ्तार किया गया था।

Web Title: Jyoti Malhotra Youtuber 24-year-old Noman Ilahi Pakistani spy Jyoti Malhotra clutches She went Pakistan 3 times 2 years know story haryana police see watch video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे