जींदः नशीला पेय पिलाकर महिला से रेप, घटना का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, हरियाणा पुलिसकर्मी ने किया शर्मनाक करतूत

By भाषा | Updated: August 21, 2022 19:56 IST2022-08-21T19:55:11+5:302022-08-21T19:56:39+5:30

महिला पुलिस थाना ने सिविल थाना क्षेत्र निवासी एक महिला से मिली तहरीर के आधार पर बताया कि पीड़िता महिला 2016 में जुलाना थाने में तैनात सिपाही विजय के संपर्क में आयी।

Jind year 2016 Rape woman Haryana policeman vijay drinking intoxicating drink made video incident blackmail shameful drugs sexual abuse | जींदः नशीला पेय पिलाकर महिला से रेप, घटना का वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, हरियाणा पुलिसकर्मी ने किया शर्मनाक करतूत

यौन शोषण करने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Highlightsघटना का वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करने लगा।वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार बलात्कार करता था।विरोध करने पर ना सिर्फ मारता-पीटता था बल्की हथियार के जोर पर धमकी भी देता था।

जींदः महिला को नशीला पेय पिलाकर उसके साथ बलात्कार करने और घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के सिलसिले में हरियाणा पुलिस के एक कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना का वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगा।

महिला पुलिस थाना ने सिविल थाना क्षेत्र निवासी एक महिला से मिली तहरीर के आधार पर बताया कि पीड़िता महिला 2016 में जुलाना थाने में तैनात सिपाही विजय के संपर्क में आयी। तहरीर के अनुसार, सिपाही विजय ने महिला को नशीला पेय पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। 

पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार बलात्कार करता था और विरोध करने पर ना सिर्फ मारता-पीटता था बल्की हथियार के जोर पर धमकी भी देता था।

पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर महिला थाना पुलिस ने सिपाही विजय के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, नशीला पदार्थ देने, यौन शोषण करने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। महिला थाना की जांच अधिकारी गीता ने बताया कि शनिवार देर शाम आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है।

असम के एक गांव में तालाब से महिला और उसके दो बच्चों के शव बरामद

असम के नगांव जिले में एक तालाब से रविवार को 30 साल की एक महिला और उसके दो बच्चों के शव बरामद किये गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नीरू बारदोलोई और उनके दो बच्चे शनिवार रात से राहा पुलिस थाना क्षेत्र के मध्य तुपकुची गांव में स्थित अपने घर से लापता थे। उन्होंने बताया कि गांव के तालाब से रविवार को तीनों लोगों के शव बरामद किये गए। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

Web Title: Jind year 2016 Rape woman Haryana policeman vijay drinking intoxicating drink made video incident blackmail shameful drugs sexual abuse

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे