जींदः शर्मनाक हादसा, 14 साल की नाबालिग थ्रोबाल खिलाड़ी से 30 जुलाई को अकादमी कोच और उसका दोस्त ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाकर रखा और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2023 17:55 IST2023-08-01T17:54:18+5:302023-08-01T17:55:24+5:30

फर्नीचर की दुकान के मालिक के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Jind Shameful incident 14-year-old minor throwball player gang-rape academy coach and his friend on July 30 held hostage and threatened dire consequences | जींदः शर्मनाक हादसा, 14 साल की नाबालिग थ्रोबाल खिलाड़ी से 30 जुलाई को अकादमी कोच और उसका दोस्त ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाकर रखा और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी

सांकेतिक फोटो

Highlightsसामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला थाने पहुंची।बंधक बनाकर रखा और दुकानदार बाहर पहरेदारी करता रहा।

जींदः हरियाणा के जींद जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग थ्रोबाल खिलाड़ी के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।

महिला थाना पुलिस ने खिलाड़ी की मां की शिकायत पर पीड़िता के कोच, उसके दोस्त और नरवाना की एक फर्नीचर की दुकान के मालिक के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर रही है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसकी साढ़े 14 साल की बेटी जुलानी गांव के पास गुरुकुल अदादमी में थ्रोबाल का प्रशिक्षण ले रही है। उसने आरोप लगाया कि गत 30 जुलाई को अकादमी का कोच उसकी बेटी को प्रतियोगिता में हिस्सा दिलवाने की बात कहकर नरवाना की एक फर्नीचर की एक दुकान में ले गया और वहां दोस्त के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, कोच और उसके दोस्त ने उसकी बेटी को काफी देर तक बंधक बनाकर रखा और इस दौरान दुकानदार बाहर पहरेदारी करता रहा। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने कहा कि शाम को घर लौटी बेटी ने कोच और उसके दोस्त की करतूत के बारे में बताया, जिसके बाद वह उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला थाने पहुंची।

Web Title: Jind Shameful incident 14-year-old minor throwball player gang-rape academy coach and his friend on July 30 held hostage and threatened dire consequences

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे