जींदः नौकरी का झांसा देकर मामी के साथ कथित दुष्कर्म करने के आरोपित भांजे ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या की, जानें पूरा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2022 14:24 IST2022-07-12T14:23:21+5:302022-07-12T14:24:18+5:30
रेलवे पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर महिला थाना की जांच अधिकारी सहित सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेलवे पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
जींदः हरियाणा के जींद जिले में नौकरी का झांसा देकर मामी के साथ कथित दुष्कर्म करने के आरोपित भांजे ने रेलवे जंक्शन पर जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
रेलवे पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर महिला थाना की जांच अधिकारी सहित सात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान विकास के तौर पर हुयी है और उसने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय महिला ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विकास ने उसे नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मरने वाले के भाई मोहित ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जिस महिला ने उसके भाई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया वह उसकी मामी लगती है।
रेलवे थाना पुलिस ने मोहित की शिकायत पर महिला थाना की जांच अधिकारी सुनीता, दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने वाली महिला, मृतक के नाना श्यामलाल बंसल, नानी चंचल देवी, मामा चिराग, मामी शिवानी, मुकुल के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।