जींदः ससुर ने विधवा पुत्रवधू से की अश्लील हरकत, दो साल पहले पति की हो चुकी है मौत, छेड़छाड़ का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: April 12, 2022 21:52 IST2022-04-12T21:51:03+5:302022-04-12T21:52:28+5:30

महिला ने पुलिस में शिकायत की कि उसके पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है और वह अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही है।

Jind Father-in-law molestation widowed daughter-in-law husband died two years ago case registered haryana | जींदः ससुर ने विधवा पुत्रवधू से की अश्लील हरकत, दो साल पहले पति की हो चुकी है मौत, छेड़छाड़ का मामला दर्ज

11 अप्रैल को उसका ससुर दलबीर दोपहर को काम का बहाना बनाकर मकान के अंदर आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।

Highlightsससुर दलबीर उस पर बुरी नजर रखे हुए है।वह उसके साथ छेड़खानी करता है।ससुर को ऐसी हरकतों से बाज आने की चेतावनी भी दी थी।

जींदः हरियाणा के जींद में सदर थानाक्षेत्र के इलाके में ससुर द्वारा विधवा पुत्रवधू के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

महिला ने पुलिस में शिकायत की कि उसके पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है और वह अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रही है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पति की मौत के बाद से उसका ससुर दलबीर उस पर बुरी नजर रखे हुए है और वह उसके साथ छेड़खानी करता है।

महिला के अनुसार उसने अपने ससुर को ऐसी हरकतों से बाज आने की चेतावनी भी दी थी। पीड़िता की शिकायत के अनुसार 11 अप्रैल को उसका ससुर दलबीर दोपहर को काम का बहाना बनाकर मकान के अंदर आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।

उसके अनुसार विरोध करने पर उसका ससुर वहां से चला गया। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पीडित महिला की शिकायत पर ससुर दलबीर के खिलाफ छेडछाड करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आगरा में जिम संचालक छात्रा को लेकर फरार

आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत रुनकता क्षेत्र में एक जिम संचालक एक छात्रा को अपने साथ लेकर चला गया है। सिंकदरा थाने के निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जिम संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और छात्रा की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं पुलिस की दबिश जारी है।

पुलिस के अनुसार जिम संचालक साजिद सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे रुनकता इलाके की एक छात्रा को अपने साथ लेकर चला गया। पुलिस के मुताबिक जब छात्रा शाम तक घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और इसी दौरान उन्हें आरोपी साजिद के छात्रा को ले जाने का पता चला।

परिजन आरोपी के खिलाफ शिकायत करने रुनकता चौकी पर पहुंचे। मामला दो समुदायों का होने के चलते तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। घटना की जानकारी पर हिंदू संगठन के सदस्य पहुंच गये। छात्रा के परिजनों के साथ दर्जनों लोग थाने पर जुटे रहे। पुलिस के अनुसार आरोपी को पकडऩे के लिए उसने दबिश देना शुरू कर दिया है।

Web Title: Jind Father-in-law molestation widowed daughter-in-law husband died two years ago case registered haryana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे