Jhunjhunu Crime: कमरे बंद कर रस्सी से पत्नी का गला घोंटा और फिर खुद फांसी लगाई, आखिर वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 16, 2024 14:50 IST2024-09-16T14:49:40+5:302024-09-16T14:50:45+5:30

Jhunjhunu Crime: मामला तब प्रकाश में आया जब मंजू का भाई उनके कमरे में गया, लेकिन कमरा अंदर से बंद था।

​​​​​​​Jhunjhunu Crime pati murser patni After lock room he strangled his wife rope then hanged himself rajasthan police | Jhunjhunu Crime: कमरे बंद कर रस्सी से पत्नी का गला घोंटा और फिर खुद फांसी लगाई, आखिर वजह

सांकेतिक फोटो

Highlightsअंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो पुलिस को सूचित किया गया और दरवाजा तोड़ा गया। राजेश फांसी पर लटका मिला और मंजू का शव फर्श पर पड़ा मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए।

Jhunjhunu Crime:राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। सुलताना थाना प्रभारी भगवान राम ने सोमवार को बताया कि राजेश कुमार (30) और मंजू (28) की शादी कुछ साल पहले हुई थी और दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। तीन दिन पहले ही वे किराए के मकान में आए थे। उन्होंने बतया कि राजेश ने रविवार को रस्सी से अपनी पत्नी का गला घोंट दिया और फिर खुद फांसी लगा ली। मामला तब प्रकाश में आया जब मंजू का भाई उनके कमरे में गया, लेकिन कमरा अंदर से बंद था।

उन्होंने कहा, "जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो पुलिस को सूचित किया गया और दरवाजा तोड़ा गया। राजेश फांसी पर लटका मिला और मंजू का शव फर्श पर पड़ा मिला। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।" उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौंप दिए गए।

Web Title: ​​​​​​​Jhunjhunu Crime pati murser patni After lock room he strangled his wife rope then hanged himself rajasthan police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे