झारखंड: थाने में अपनी ही साड़ी से फंदा बनाकर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

By एस पी सिन्हा | Updated: September 23, 2019 18:27 IST2019-09-23T18:27:22+5:302019-09-23T18:27:22+5:30

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. महिला देर रात चुटिया रेलवे कॉलोनी में भटकते हुए एक घर का दरवाजा खटखटाती हुई पाई गई थी. सूचना पाकर पुलिस ने महिला को थाने ले आई जहां वह आज सुबह मृत पायी गई. 

Jharkhand: Woman commits suicide by making a noose with her own sari in police station, police engaged in investigation | झारखंड: थाने में अपनी ही साड़ी से फंदा बनाकर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

महिला ने सुबह 4 बजे आत्महत्या की वहां रह रही दो और महिला द्रोपदी कुमारी और मेणुका मंडल ने सबसे पहले देखा और शोर मचा दिया है.

Highlightsमहिला ने अपनी ही साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

झारखंड की राजधानी रांची के महिला थाना आश्रय में एक महिला ने अपनी ही साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. महिला थाना परिसर में श्री बाई नाम की एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. देर रात पीसीआर वैन महिला को लेकर थाना पहुंची थी. किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसलिए उसे महिला थाने में रखा गया था. उसने आत्महत्या क्यों की? पुलिस इसकी जांच कर रही है. अबतक उनके परिजनों का पता नहीं चला है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. महिला देर रात चुटिया रेलवे कॉलोनी में भटकते हुए एक घर का दरवाजा खटखटाती हुई पाई गई थी. सूचना पाकर पुलिस ने महिला को थाने ले आई जहां वह आज सुबह मृत पायी गई. 

यह घटना आज सुबह करीब 4:00 बजे की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि चुटिया इलाके से बरामद महिला दिमागी तौर पर अर्धविक्षिप्त थी. महिला के पति का नाम सुकना राम है जो  गुमला का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, महिला ने सुबह 4 बजे आत्महत्या की वहां रह रही दो और महिला द्रोपदी कुमारी और मेणुका मंडल ने सबसे पहले देखा और शोर मचा दिया है. रात में जब महिला को पुलिस आश्रय लेकर पहुंची तो महिला लगातार यह शिकायत कर रही थी कि कोई उसका पीछा कर रहा है. हालांकि पुलिस को कोई नहीं मिला. अब इस मामले की जांच हो रही है.  

Web Title: Jharkhand: Woman commits suicide by making a noose with her own sari in police station, police engaged in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे