झारखंड: धनबाद में दो बहनों के साथ गैंगरेप, पांच में से एक आरोपी दबोचा गया

By एस पी सिन्हा | Updated: September 26, 2019 20:49 IST2019-09-26T20:49:03+5:302019-09-26T20:49:03+5:30

पांच युवकों ने स्कूल परिसर में सामूहिक दुष्कर्म किया. करीब ढाई घंटे तक दरिंदगी के बाद सभी उन्हें लहूलुहान अवस्था में छोड़कर भाग निकले. उनकी चीख सुनकर बस्ती का एक युवक वहां पहुंचा और उन्हें स्कूल से बाहर लाया. पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

Jharkhand: Two sisters gangraped in Dhanbad, one of the five accused arrested | झारखंड: धनबाद में दो बहनों के साथ गैंगरेप, पांच में से एक आरोपी दबोचा गया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsझारखंड के धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म किया गया।आरोपियों ने दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ राजकीय मध्य विद्यालय नयाडीह में गैंगरेप किया।

झारखंड के धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) की घटना सामने आई है. इसमें आरोपियों का एक समूह दोनों नाबालिग लड़कियों को पकड़कर राजकीय मध्य विद्यालय नयाडीह के अंदर ले गया. इसके बाद पांच युवकों ने स्कूल परिसर में सामूहिक दुष्कर्म किया. करीब ढाई घंटे तक दरिंदगी के बाद सभी उन्हें लहूलुहान अवस्था में छोड़कर भाग निकले. उनकी चीख सुनकर बस्ती का एक युवक वहां पहुंचा और उन्हें स्कूल से बाहर लाया. पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंदुआ थाना क्षेत्र की गोधर रवानी बस्ती के पीछे नयाडीह कुसुंडा मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार की रात दोनों बहनों (एक 14 वर्ष, दूसरी 12 वर्ष) को आकाश धोखे से बुलाकर ले गया था. परिजनों ने सुबह केंदुआडीह पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई. गोधर गांव के रहने वाले आकाश वर्मा और उसके चार दोस्तों ने मिलकर उनके साथ दरिंदगी की. पीएमसीएच में हुई मेडिकल जांच में दोनों के साथ दुराचार की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने एक आरोपी आकाश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है बाकी की तलाश चल रही है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म की शिकार बड़ी बहन और आकाश वर्मा में प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस को दिए बयान में बड़ी बहन ने बताया कि वह केंदुआडीह मछली पट्टी में रहती है. शाम में आकाश ने उसे फोन कर साढे छह बजे केंदुआ हटिया बुलाया. हटिया पहुंचने पर आकाश उसे और उसकी छोटी बहन को बाइक पर बैठाकर कुसुंडा नयाडीह स्थित राजकीय मध्य विद्यायल ले गया.

स्कूल के प्रथम तल पर एक क्लास रूम में ले जाकर पहले आकाश वर्मा ने बड़ी बहन के साथ जोर-जबर्दस्ती की. इसके बाद आकाश ने छोटी बहन के साथ भी गलत किया, दोनों आकाश का विरोध कर रही थीं. इसी बीच आकाश के चार दोस्त गोधर रवानी बस्ती निवासी प्रेम रवानी, राजा रवानी, सोनू रवानी और अंकित रवानी भी वहां पहुंच गए. इन चारों ने भी बारी-बारी से दोनों बहनों के साथ सबने दुष्कर्म किया. उसके बाद सभी भाग गए. वहां से दोनों बहनें रात करीब 9.30 बजे घर पहुंचीं. आकाश हाइवा चालक है. वह एक आपराधिक मामले का आरोपित है. दरिंदगी में शामिल कुछ अन्य युवक भी विभिन्न मामलों में नामजद हैं.

बताया जा रहा है कि घर पहुंच कर दोनों ने घरवालों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद उनके माता-पिता दोनों को लेकर केंदुआडीह थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. थाना प्रभारी वीर सिंह ने बड़ी बहन के बयान पर आकाश वर्मा सहित पांच लड़कों पर सामूहिक दुष्कर्म और पोक्सो की धारा में प्राथमिकी दर्ज की. दोनों को मेडिकल के लिए शाम में पीएमसीएच भेजा गया. पीएमसीएच में दोनों के साथ रेप की पुष्टि हो गई.

दरिंदों की जोर-जबर्दस्ती के कारण दोनों बहनों की स्थिति बिगड़ गई है. उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कर लिया गया है. वहीं, पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने आकाश वर्मा सहित अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की. इधर मामला पुलिस के पास पहुंचने की भनक लगते ही आरोपी अपने घरों से फरार हो गए. शाम में पुलिस को जानकारी मिली कि आकाश वर्मा धनबाद छोड़कर भागने की तैयारी कर रहा है. वह अपने घर आया है. इसी बीच पुलिस ने दबिश देकर गोधर रवानी बस्ती से आकाश को दबोच लिया. आकाश से पुलिस पूछताछ कर रही है. उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने चारों दोस्तों का नाम पुलिस को बता दिया है.

इस मामले में धनबाद के ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने बताया दोनों बहनों के साथ पांच लड़कों ने दुराचार किया है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की खोजबीन की जा रही है. शीघ्र सभी आरोपी पकड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि केंदुआडीह पुलिस जब स्कूल पहुंची तो वहां दूसरी मंजिल के बरामदे पर दुष्कर्म किया गया था. वहां से पुलिस को एक कम कीमत के मोबाइल के टुकड़े व टूटा चश्मा मिला है. कई जगहों पर खून के निशान पाए गए हैं. पीएमसीएच में भी मेडिकल जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने आई है.

Web Title: Jharkhand: Two sisters gangraped in Dhanbad, one of the five accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे