झारखंड: लॉकडाउन के बीच पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने कॉल गर्ल सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Updated: April 22, 2020 17:52 IST2020-04-22T17:52:35+5:302020-04-22T17:52:35+5:30

लॉकडाउन के दौरान रांची शहर में सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था.इस रैकेट के लिए लॉकडाउन से पहले ही कोलकाता से कॉलगर्ल मंगवाकर रखा था. इस मामले में पुलिस ने इममोरल ट्रैफिकिंग एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है.

Jharkhand: Sex racket running under the cover of parlor amid lockdown, police arrested four people including call girl | झारखंड: लॉकडाउन के बीच पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने कॉल गर्ल सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इममोरल ट्रैफिकिंग एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है.

Highlightsरांची में लिपलॉक के नाम पर जिश्म फरोशी का धंधा चल रहा था.पुलिस ने छापेमारी कर कॉल गर्ल सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया.

रांची: झारखंड में जारी कोरोना के कहर के बीच लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील की जा रही है, वहीं, लिपलॉक का खेल चलने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. राजधानी में लिपलॉक के नाम पर जिश्म फरोशी का धंधा चल रहा था. जिस्म के सौदगार लॉकडाउन में कस्टमर के लिए सैक्स रैकेट ऑपरेट कर रहे थे. पुलिस ने पार्लर की आड में सेक्स रैकेट के धंधे का एक खुलासा करते हुए कॉल गर्ल के साथ 3 ग्राहकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 
 
बताया जाता है कि लॉकडाउन के दौरान रांची शहर में सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था. जेले भेजे गए आरोपितों में मूल रूप से गिरिडीह और वर्तमान पता काके रोड निवासी सैलून के संचालक सुमन पंडित, सहयोगी स्टाफ मूल रूप से यूपी व वर्तमान कर्बला चौक निवासी कासिफ आलम, अरगोडा निवासी ग्राहक सरयू प्रसाद व एक कोलकाता निवासी कॉल गर्ल शामिल हैं. बताया जाता है कि ग्राहक जमीन के कारोबार से जुडा है. लालपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि सिद्धो-कान्हू पार्क के सामने स्थित स्लिम एंड शाइन सैलून में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर कॉल गर्ल सहित चारों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सभी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि सैलून पीछे के दरवाजे से खुलता था. इसका संचालक अपने नेटवर्क के जरिए और एजेंटों के माध्यम से ग्राहकों को बुलवाकर सेक्स रैकेट चला रहा था. लॉक डाउन में सैलून का दरवाजा सामने से बंद रखा जाता था. इस रैकेट के लिए लॉकडाउन से पहले ही कोलकाता से कॉलगर्ल मंगवाकर रखा था. इस मामले में पुलिस ने इममोरल ट्रैफिकिंग एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया गया है.

Web Title: Jharkhand: Sex racket running under the cover of parlor amid lockdown, police arrested four people including call girl

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे