चलती ट्रेन में छात्रा के साथ गैंगरेप, दो दिन बाद सदमे में हॉस्टल में खाया जहर

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 17, 2018 12:08 IST2018-02-17T11:43:21+5:302018-02-17T12:08:26+5:30

दिल्ली से रांची जा रही एक 19 साल की युवती के साथ झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में तीन युवकों ने मिलकर गैंगरेप किया।

Jharkhand ranchi swarna jayanti express girl gang raped in moving train, victim take poison | चलती ट्रेन में छात्रा के साथ गैंगरेप, दो दिन बाद सदमे में हॉस्टल में खाया जहर

चलती ट्रेन में छात्रा के साथ गैंगरेप, दो दिन बाद सदमे में हॉस्टल में खाया जहर

दिल्ली, 17 फरवरी। दिल्ली से रांची जा रही एक 19 साल की युवती के साथ झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में तीन युवकों ने मिलकर गैंगरेप किया। घटना के दो दिन बाद ही युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। युवती का अभी गुरुनानक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना 5 फरवरी की है और पीड़िता ने 7 फरवरी को जहर खाकर जाने देने की कोशिश की थी। सदमे की वजह से पीड़िता पुलिस को कुछ भी बयान नहीं दे पा रही थी। पुलिस ने शुक्रवार 16 फरवरी को पीड़िता के बयान के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित छात्र पंजाब की रहने वाली है। वह रांची के एक प्राइवेट संस्थान में पढ़ाई करती है। 16 फरवरी को जीआरपी थाने में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है।

रेल एसपी संगीता कुमारी शुक्रवार को पीड़िता को देखने अस्पताल में पहुंची। युवती से इस मामले की पूरी जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है। जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। सीआईडी भी मामले की जांच कर रही है। 

पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि पांच फरवरी को आनंद विहार स्टेशन से रात के दस बजे ट्रेन पर चढ़ी थी। दूसरी रात करीब 12 बजे रांची स्टेशन से पहले मुरी के पास एक युवक चढ़ा और पहले उसने छात्रा का मुंह दबा दिया और कोच की लाइट बुझने के बाद दो लड़के और चढ़े और बारी-बारी से छात्रा का रेप किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसकी दिमागी हालत बिगड़ गई थी। जिस वजह से टेंशन में आकर उसने जहर खान लिया। 

ऐसे में यहां कुछ सवाल उठना लाजमी है, चलती ट्रेन में तीन युवक अचानक कहां से आ गए और बोगी पूरी तरह खाली थी क्या? अगर उसमें लोग थे भी तो क्या उन्हें पता नहीं चला?  दूसरा सवाल यह भी है कि छात्रा ने शोर क्यों नहीं मचाया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Jharkhand ranchi swarna jayanti express girl gang raped in moving train, victim take poison

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे