बहू को घर में अकेला पाकर ससुर करता था हमेशा ये काम, बेटा भी देता था साथ

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 13, 2018 09:17 IST2018-03-13T08:53:18+5:302018-03-13T09:17:07+5:30

बहू ने मोबाइल फोन में वीडियो बनाकर ससुर की दरिंदगी का किया खुलासा। घटना झारखंड के जमशेदपुर की है।

jharkhand jamshedpur father in law raped many times with daughter in law and husband know these thing | बहू को घर में अकेला पाकर ससुर करता था हमेशा ये काम, बेटा भी देता था साथ

बहू को घर में अकेला पाकर ससुर करता था हमेशा ये काम, बेटा भी देता था साथ

जमशेदपुर, 13 मार्च;  झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शहर के मनी फिट इलाके का रहने वाले एक ससुर पर अपनी बहू के साथ रेप करने का आरोप लगा है। शहर के टेल्को थाना इलाके में इस मामले की शिकायत आई है। 

वीडियो बनाकर बहू ने किया पर्दाफाश

सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि पीड़ित बहू ने अपनी ससुर की ओछी हरकत के बारे में कई दिन अपने पति को बताया लेकिन उसके पति ने उसकी बातों पर भरोसा नहीं किया। जब पति ने भी पीड़िता का साथ नहीं दिया तो, उसने इस घटना का वीडियो बना लिया और परिवार वालों को ससुर की हरकत दिखा दी। 

ससुर और पति दोनों गिरफ्तार 

इस घटना के बाद पीड़ित के मायके वालों ने जमशेदपुर टेल्को थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी ससुर ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की पूछताछ जारी है। पुलिस ने ससुर के साथ-साथ पति को भी गिरफ्तार किया है।

पति भी देता था आरोपी पिता का साथ 

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि यह पूरी घटना तब होती थी जब उसका पति घर पर नहीं होता था या किसी कारण से घर के सारे लोग बाहर गए होते थे। वहीं, पीड़िता के मायके पक्ष का कहना है कि इस घटना में ससुर के साथ पति(बेटा) भी आरोपी है।  वह सबकुछ जानते हुए भी इस मामले में चुप था और अपने पिता का साथ देता था।  फिलहाल पुलिस दोनो को गिफ्तार कर पूरे मामले कि जांच कर रही है ।

होली के दिन बहू ने बनाया वीडियो

पीड़िता छत्तीसगढ़ कि रहने वाली है। जिसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। जिसके बाद वह अपने ससुरालवालों के साथ जमशेदपुर शहर के टेल्को थाना अंतर्गत मनीपीठ में रहने आ गई थी। पीड़िता ने होली वाले दिन अपने ससुर का वीडियो बनाया था और अपने परिवार वालों को इस बात की जानकारी दी है। 

Web Title: jharkhand jamshedpur father in law raped many times with daughter in law and husband know these thing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे