झारखंड के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा गये जेल, जानें क्या है आरोप

By भाषा | Updated: July 26, 2019 03:02 IST2019-07-26T03:02:27+5:302019-07-26T03:02:27+5:30

झारखंड के पलामू से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने पलामू से लोकसभा का उपचुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़ा था और उस समय उन पर चुनाव संबंधी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। 

jharkhand former mp kameshwar baitha sent jail in violating of code of conduct | झारखंड के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा गये जेल, जानें क्या है आरोप

झारखंड के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा गये जेल, जानें क्या है आरोप

Highlightsकामेश्वर बैठा के अदालत में समर्पण करने पर उन्हें चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।पलामू के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार चौधरी ने 2007 के इस मामले में बार बार नोटिस भेजने के बावजूद अदालत में पेश न होने पर 2009 के झामुमो के लोकसभा सांसद बैठा की जमानत रद्द कर दी थी।

झारखंड के पलामू से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में अदालत के कई बार नोटिस भेजने के बावजूद उसके सम्मुख हाजिर होने में विफल रहने पर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में चौदह दिन के लिए जेल भेज दिये गये।

पलामू के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार चौधरी ने 2007 के इस मामले में बार बार नोटिस भेजने के बावजूद अदालत में पेश न होने पर 2009 के झामुमो के लोकसभा सांसद बैठा की जमानत रद्द कर दी थी।

कामेश्वर बैठा के अदालत में समर्पण करने पर उन्हें चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बैठा ने पलामू से लोकसभा का उपचुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़ा था और उस समय उन पर चुनाव संबंधी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। 

Web Title: jharkhand former mp kameshwar baitha sent jail in violating of code of conduct

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे