झारखंड: स्कूल में दवाई खिलाकर आठ वर्षीय छात्रा को किया बेहोश, फिर क्लास टीचर और प्रिंसिपल ने किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
By एस पी सिन्हा | Updated: September 9, 2019 05:17 IST2019-09-09T05:17:58+5:302019-09-09T05:17:58+5:30
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बच्ची के आरोपों की तह तक पहुंचने के लिए नर्स, क्लास टीचर और उप प्राचार्य से पूछताछ की. साथ ही बच्ची के बगल में बैठने वाली उसकी सहेली से उसके बीमार पड़ने के वाकिए की जानकारी ली.

झारखंड: स्कूल में दवाई खिलाकर आठ वर्षीय छात्रा को किया बेहोश, फिर क्लास टीचर और प्रिंसिपल ने किया दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
झारखंड के धनबाद जिले के कतरास अनुमंडल के तोपचांची थाना क्षेत्र की प्रधानखंता पंचायत स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल की चौथी क्लास की छात्रा से स्कूल में सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. सामूहिक दुष्कर्म से पहले छात्रा को दवा देकर बेहोश किया गया. इस संबंध में कतरास थाने में लिखित शिकायत की गई है. सामूहिक दुष्कर्म का आरोप स्कूल के उप प्राचार्य और क्लास टीचर पर लगा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता ने कतरास थाने में लिखित शिकायत देकर बताया है कि स्कूल की नर्स ने बच्ची को दवा दी, इसके बाद वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में उसके साथ दोनों ने मिलकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया. पीड़ित बच्ची की शिकायत पर कतरास थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को बच्ची का न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. आज मेडिकल बोर्ड के माध्यम से बच्ची का मेडिकल कराया गया है. बच्ची के पिता कतरास इलाके के रहनेवाले हैं. बच्ची ने कोर्ट को दिए बयान में बताया है कि एक माह पहले वह बीमार पड़ी थी. बीमार पड़ने पर क्लास टीचर ने उन्हें सिक रूम भेजा था. सिक रूम में स्कूल की नर्स ने उसे दवा दी थी. दवा लेते ही वह बेहोश हो गई. इसके बाद उसके साथ गलत किया गया. वह स्पष्ट तौर पर यह नहीं बता सकी कि उसके साथ किसने-किसने गलत किया?
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बच्ची के आरोपों की तह तक पहुंचने के लिए नर्स, क्लास टीचर और उप प्राचार्य से पूछताछ की. साथ ही बच्ची के बगल में बैठने वाली उसकी सहेली से उसके बीमार पड़ने के वाकिए की जानकारी ली. पुलिस की एक टीम ने बच्ची के पिता और घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की. धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने बताया है कि मामला गंभीर है. पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मेडिकल जांच के बाद मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा. दोषियों से कडाई से निपटा जाएगा