लाइव न्यूज़ :

महिला को नंगा घुमाने के मामले में JDU ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा- इस्तीफा देकर लालू की सेवा करें

By एस पी सिन्हा | Updated: August 22, 2018 18:33 IST

जदयू नेता ने सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर गये, जंदाहा गये। लेकिन, वे बिहियां कब जायेंगे? इस घटना के खिलाफ वे कैंडल मार्च कब करेंगे?

Open in App

पटना,22 अगस्त बिहार के भोजपुर जिले के बिहियां में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाये जाने के मामले में सूबे में सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। इस शर्मनाक घटना को लेकर जदयू ने सदन के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बहाने राजद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह और अजय आलोक ने बुधवार को इस मामले पर तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहिया की घटना में अबतक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक राजद नेता किशोरी यादव भी है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि किशोरी यादव राजद का नेता है। तेजस्वी यादव इससे इन्कार नहीं कर सकते। इसके प्रमाण में जदयू नेता ने राजद के बिहार बंद की एक तस्वीर दिखाई जिसमें किशोरी यादव राजद का झंडा लिये खडा है। गिरफ्तार 21 लोगों में 6 राजद के नेता हैं।

जदयू नेता ने सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर गये, जंदाहा गये। लेकिन, वे बिहियां कब जायेंगे? इस घटना के खिलाफ वे कैंडल मार्च कब करेंगे? उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि वे ऐसा नहीं करेंगे। बिहियां में महिला के दुर्व्यवहार में राजद के नेता शामिल थे। जदयू नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी इसी कोशिश में हैं कि नीतीश कुमार का चेहरा कैसे खराब किया जाये, लेकिन उनका दांव उल्टा पड गया।

वहीं, जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि राजद का नाम अब राष्ट्रीय जनचित्कार दल कर देना चाहिए। राजद के लोग फिर बिहियां जैसी घटना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव किसी घटना पर तुरंत टीम भेज देते हैं। अब उनका नाम भेजस्वी हो गया है। अजय आलोक ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देकर तेजस्वी को लालू प्रसाद यादव की सेवा करनी चाहिए।

उधर, घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी बिहियां बाजार पुलिस छावनी बना हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 21 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कई लोगों की तलाश जारी है। जिन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, उनमें ज्यादा लोग बिहियां के ही रहने वाले हैं। इस मामले में 300 से अधिक लोग अभियुक्त बनाये गये है। इनकी गिरफ्तारी वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है।

सोमवार को हुई छात्र की हत्या, उपद्रव और महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने और उसकी पिटाई करने के मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उपद्रव के दौरान दुर्व्यवहार से पीडित महिला को एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता के रूप में कल्याण विभाग ने एक लाख रुपये का चेक दिया है। बिहियां पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी दिलेंद्र कुमार ने बताया है कि बाकी का एक लाख रुपया मुकदमा शुरू होने पर दिया जायेगा।

वहीं, बिहियां का डफाली मुहल्ला स्थित रेड लाईट एरिया में सोमवार को हुए उपद्रव के बाद आरोपित घर छोड कर फरार हैं। मुहल्ले के लगभग सभी घरों में ताले लगे हैं और मुहल्ले में वीरानी छाई हुई है। इस घटना के बारे में स्थानीय लोग अब भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एसपी अवकाश कुमार का कहना है कि बिहियां में शांति व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता है, दोषियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। लडके की हुई हत्या के पीछे के कारणों की तफ्तीश की जा रही है। एसपी का कहना है कि जल्द हीं ह्त्या आरोपितों का भी पता लगा लिया जायेगा।

टॅग्स :बिहारतेजस्वी यादवजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार