जमुईः दो बच्चों की मां को 15 साल के किशोर से प्यार, 35 साल की महिला ने पति को छोड़ा, ऐसे हुआ खुलासा

By एस पी सिन्हा | Updated: July 12, 2022 15:44 IST2022-07-12T15:43:18+5:302022-07-12T15:44:07+5:30

जमुई की रहने वाली दो बच्चों की मां फेसबुक के माध्यम से जहानाबाद के 15 वर्षीय युवक के संपर्क में आई थी. मुखिया और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और लड़के के घर वालों को इस बारे में जानकारी दी गई.

Jamui mother two children fell in love 15-year old teenager 35-year old woman left her husband bihar patna police | जमुईः दो बच्चों की मां को 15 साल के किशोर से प्यार, 35 साल की महिला ने पति को छोड़ा, ऐसे हुआ खुलासा

नाबालिग लड़के के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया.

Highlights बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया.घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए.मुखिया ने महिला के पति को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया.

पटनाः बिहार के जमुई जिले में प्रेम प्रसंग का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां 35 साल की दो बच्चों की मां को अपने से आधी उम्र से भी कम 15 साल के किशोर से प्यार हो गया. जहानाबाद का 15 वर्षीय युवक महिला के बुलाने पर जमुई स्थित महिला के घर पहुंच गया.

दोनों के बीच प्रेम इतना परवान चढ़ा कि महिला ने युवक को अपना मायके वाला बताकर घर में रोक लिया. इसी दौरान रात के अंधेरे में महिला को उस युवक के साथ रंगरेलिया करते हुए उसके पति ने देख लिया. इसके बाद हंगामा हुआ और दोनों की पिटाई सरेआम गांव के मंदिर के आगे कर दी गई. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ.

बताया जाता है कि इस मामले में पति और ग्रामीणों द्वारा महिला और उसके 15 साल के प्रेमी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में महिला प्रेमी युवक को अपनी बाहों में जकड़ उसे बचा रही है और उसका पति डंडे और मुक्कों से दोनों की धुनाई कर रहा है.

पूरे गांव के सामने दोनों को सजा देते हुए पिटाई का मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंचे मुखिया और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और लड़के के घर वालों को इस बारे में जानकारी दी गई. दरअसल, जमुई की रहने वाली दो बच्चों की मां फेसबुक के माध्यम से जहानाबाद के 15 वर्षीय युवक के संपर्क में आई थी.

दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया. दोनों एक दूसरे से साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे. जानकारी के अनुसार महिला घंटो तक मैसेंजर से वीडियो चैट करती थी. बेकरारी इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए बेचैन हो गए. फिर क्या था महिला ने युवक के जमुई स्थित अपने घर बुला लिया.

महिला ने अपने पति को बताया कि युवक उसके मायके से आया है. उसे अपने घर में ही रुकवा दिया. इस बीच देर रात युवक के साथ महिला संबंध बना रही थी. इसी दौरान महिला के पति ने दोनों को देख लिया. घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया ने महिला के पति को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और नाबालिग लड़के के परिजनों को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया.

Web Title: Jamui mother two children fell in love 15-year old teenager 35-year old woman left her husband bihar patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे