जमुईः कोचिंग से घर लौट रही नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, खोजबीन की तो झाड़ियों में बेहोश मिली

By एस पी सिन्हा | Updated: May 5, 2022 17:51 IST2022-05-05T17:51:08+5:302022-05-05T17:51:54+5:30

बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गरही में कोचिंग से घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ बुधवार को मनचलों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है.

Jamui 14 years old minor girl Five youths committed gang-rape return home coaching found unconscious in the bushes bihar patna | जमुईः कोचिंग से घर लौट रही नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, खोजबीन की तो झाड़ियों में बेहोश मिली

आरोपी बदला लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को उठाया और सामूहिक दुष्कर्म किया.

Highlightsपांच युवकों ने छात्रा को बंधक बना लिया.पीड़िता की उम्र लगभग 14 साल बताई जा रही है.लड़के ने कोचिंग में उसके साथ छेड़खानी की थी.

पटनाः बिहार में महिलाओं के खिलाफ होने वाली आपराधिक घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गरही में कोचिंग से घर लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ बुधवार को मनचलों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पांच युवकों ने छात्रा को बंधक बना लिया, फिर उसे जंगलों की तरफ ले गए तथा वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. 

 

पीड़िता के अनुसार छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की उम्र लगभग 14 साल बताई जा रही है. पीड़िता ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले एक लड़के ने कोचिंग में उसके साथ छेड़खानी की थी. उसने कोचिंग संचालक से शिकायत की थी और संचालक ने भरोसा दिया था कि आगे इस तरह की कोई घटना नहीं होगी.

लेकिन शिकायत के बाद आरोपी बदला लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता को उठाया और सामूहिक दुष्कर्म किया. सभी दुष्कर्मी उसे गरही डैम से सटे जंगली इलाकों में ले गए, जहां बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

काफी देर होने पर जब छात्रा अपने घर नहीं पहुंची, तब परिजनों ने खोजबीन की तो पीड़िता झाड़ियों में बेहोश पड़ी मिली. इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां होश आने पर पीडिता ने सारी बात परिजनों को बताई. इसके बाद पीड़िता के परिजन तत्काल थाने पहुंचे. खैरा थाने में पीड़िता की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई.

इसके बाद तीन युवकों को नामजद किया गया और इन सभी की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. जमुई के एसडीपीओ राकेश कुमार के मुताबिक पीडिता का मेडिकल कराया गया है. तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि दो की पहचान पुलिस करने में जुटी हुई है.

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं, एसपी शौर्य सुमन ने कहा कि जानकारी व आवेदन मिला है. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है. मामले में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.

Web Title: Jamui 14 years old minor girl Five youths committed gang-rape return home coaching found unconscious in the bushes bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे