जमशेदपुरः प्यार में बाधक बने पति और ससुर को महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला, पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट, आरोपी महिला चार बेटियों की मां

By एस पी सिन्हा | Updated: March 12, 2022 18:24 IST2022-03-12T18:23:10+5:302022-03-12T18:24:00+5:30

पति ने यह सब देख लिया. इसका विरोध किया तो पत्नी दीपा (32 वर्ष) ने प्रेमी जितेन (30 वर्ष) के साथ मिलकर पति राजू मोहंती (38 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी.

Jamshedpur Husband and father-in-law love killed wife lover police arrest accused woman mother four daughters | जमशेदपुरः प्यार में बाधक बने पति और ससुर को महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला, पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट, आरोपी महिला चार बेटियों की मां

फिलहाल पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Highlights सो रहे ससुर सुशील मोहंती (65 वर्ष) को भी मार डाला.पिता-पुत्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रांचीः झारखंड के जमशेदपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें प्यार में बाधक बनने पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति और ससुर को मौत के घाट उतार दिया. स्थानीय लोगों की सूचन पर बागबेड़ा थाना की पुलिस ने घर से पिता-पुत्र का शव बरामद किया है.

 

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने हत्या की आरोपी महिला दीपा को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने से पहले महिला प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी. अचानक पति ने यह सब देख लिया. इसका विरोध किया तो पत्नी दीपा (32 वर्ष) ने प्रेमी जितेन (30 वर्ष) के साथ मिलकर पति राजू मोहंती (38 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी.

इसके बाद बाहर दुकान में सो रहे ससुर सुशील मोहंती (65 वर्ष) को भी मार डाला. वहीं पिता-पुत्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आरोपी महिला चार बेटियों की मां है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

पुलिस के अनुसार पति और ससुर की हत्या करने के बाद पत्नी दीपा ने शव को कमरे में रखा. इसके बाद फिर अपने प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाया. जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिलवाणन ने बताया कि दीपा और उसके प्रेमी जितेन ने मिलकर राजू मोहंती व उसके पिता सुशील मोहंती की गला दबाकर हत्या की है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जितेन दो माह से दीपा के मकान में किराये पर रह रहा था. इस बीच दोनों में प्रेम हो गया था. दोनों को शारीरिक संबंध बनाते राजू ने देख लिया था.

Web Title: Jamshedpur Husband and father-in-law love killed wife lover police arrest accused woman mother four daughters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे