जमशेदपुरः शक्तिवर्धक दवा खाकर पति बनाना चाहता था संबंध, पत्नी ने किया मना तो सुबह 3 बजे चाकू से गला रेतकर हत्या की

By एस पी सिन्हा | Updated: August 4, 2025 17:38 IST2025-08-04T17:37:23+5:302025-08-04T17:38:17+5:30

गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद वह मौके से फरार हो गया और चाकू को डोबो थाना इलाके में फेंक दिय।

Jamshedpur After taking potency enhancing medicine husband wanted sex wife When wife refused slit throat knife 3 morning killed her | जमशेदपुरः शक्तिवर्धक दवा खाकर पति बनाना चाहता था संबंध, पत्नी ने किया मना तो सुबह 3 बजे चाकू से गला रेतकर हत्या की

सांकेतिक फोटो

Highlightsमामले का खुलासा तब हुआ जब सूर्योदय होने पर बच्चे स्कूल जाने के लिए नींद से जगे। मनीषा कौर की सास जब जगी तो देखा की उनकी बहू अभी तक उठी नहीं है और कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। कमरे के अंदर गई तो देखा की उनका बेटा नहीं है और बहू बेड पर सोई हुई है।

रांचीः झारखंड में जमशेदपुर के गोलमुरी की नामदा बस्ती में घटित एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। आरोपी पति गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि वह शक्तिवर्धक दवा खाकर आता था तो पत्नी मनीषा कौर संबंध बनाने नहीं देती थी। तब उसे लगता था कि उसकी बीवी का किसी और मर्द से चक्कर है इसलिए मुझे अपने पास आने नहीं देती है। इसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। बात इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सागर ने शनिवार की अहले सुबह करीब 3 बजे चाकू से गला रेतकर बीवी की हत्या कर दी। गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि पत्नी को मौत की नींद सुलाने के बाद वह मौके से फरार हो गया और चाकू को डोबो थाना इलाके में फेंक दिय। मामले का खुलासा तब हुआ जब सूर्योदय होने पर बच्चे स्कूल जाने के लिए नींद से जगे।

27 साल की मृतका मनीषा कौर की सास जब जगी तो देखा की उनकी बहू अभी तक उठी नहीं है और कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। जब वह कमरे के अंदर गई तो देखा की उनका बेटा नहीं है और बहू बेड पर सोई हुई है। जब सास बहू को उठाने गई तो पैरों तले जमीन खीसक गई। उन्होंने देखा कि बेड खून से लथपथ है।

उन्होंने शोर मचाया तब लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

वारदात के 8 घंटे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा किया। पुलिसिया जांच में पता चला है कि गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर ने अपनी पत्नी मनीषा की धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। जांच में पता चला कि गुरप्रीत अपनी पत्नी को शक की नजर से देखता था।

उसे लगता था कि उसकी बीवी का किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध है। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।

हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को डोबो पुल के नीचे से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है। आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से पत्नी पर शक करता था, पत्नी का किसी गैर मर्द से अवैध संबंध होने की बात को लेकर वह मानसिक तनाव में जी रहा था।

Web Title: Jamshedpur After taking potency enhancing medicine husband wanted sex wife When wife refused slit throat knife 3 morning killed her

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे