कश्मीर के कुपवाड़ा में एक शख्स ने हवालात में की आत्महत्या, लकड़ी चोरी करने के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 5, 2019 23:38 IST2019-09-05T23:38:20+5:302019-09-05T23:38:20+5:30

मृतक के खिलाफ रणबीर दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को चार सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था।

jammu kashmir kupwara Man allegedly commits suicide in police custody | कश्मीर के कुपवाड़ा में एक शख्स ने हवालात में की आत्महत्या, लकड़ी चोरी करने के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमौत हवालात में हुई है इसलिए मजिस्ट्रेट जांच कराई जायेगी। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। 

जंगल से लकड़ी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस हवालात में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि नंदपुरा-मलिकपुरा गांव निवासी रेयाज अहमद थेकरी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ रणबीर दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि उसे हंदवारा क्षेत्र के एक पुलिस थाने में एक अन्य आरोपी के साथ बंद किया गया था। थेकरी हवालात से लगे शौचालय में मृत पाया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उसने कथित तौर पर फांसी लगा ली थी। उन्होंने कहा कि चूंकि मौत हवालात में हुई है इसलिए मजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है। शव को उसके परिजन को सौंप दिया गया है। 

Web Title: jammu kashmir kupwara Man allegedly commits suicide in police custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे