जम्मू-कश्मीरः सुबह निकली बेटी की डोली, दोपहर को पिता की अर्थी

By सुरेश डुग्गर | Updated: November 9, 2018 15:14 IST2018-11-09T15:14:31+5:302018-11-09T15:14:31+5:30

बेटी की शादी की खुशी को तो शादी वाली रात ही ग्रहण लग गया था जब शादी समारोह के दौरान उसके पिता की तीन शराबी युवकों ने सबके सामने मामूली विवाद पर हत्या कर दी थी।

Jammu Kashmir: Daughter doli in morning, father death in afternoon | जम्मू-कश्मीरः सुबह निकली बेटी की डोली, दोपहर को पिता की अर्थी

जम्मू-कश्मीरः सुबह निकली बेटी की डोली, दोपहर को पिता की अर्थी

जम्मू, 9 नवम्बरः क्या सच में मानवता इतनी क्रूर हो सकती है कि जिस घर से सुबह बेटी की डोली निकली, उस घर से दोपहर को पिता की अर्थी को कांधा देने नवविवाहिता बेटी और दामाद को भी शिरकत करनी पड़ी। डोली के समय बेटी की आंखों में जो आंसू थे वे भी खुद असमंजस में थे कि वे पिता का घर छोड़ने के दर्द को बयां कर रहे थे या फिर अपने पिता की मौत के दर्द को। बेटी की शादी की खुशी को तो शादी वाली रात ही ग्रहण लग गया था जब शादी समारोह के दौरान उसके पिता की तीन शराबी युवकों ने सबके सामने मामूली विवाद पर हत्या कर दी थी।

जम्मू के बोहड़ी स्थित रिजॉर्ट के पास स्थित बियर बार से निकले तीन युवकों ने दुल्हन की आंखों के सामने उसके पिता की तेजधार हथियार से हत्या कर दी थी। समारोह स्थल पर मौजूद लोगों ने नशे में धुत्त तीन हमलावरों में से एक को पकड़ लिया, जबकि दो भाग निकले। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक की पहचान फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में तैनात मैनेजर दलीप लंगर के रूप में हुई है। वह मूल रूप से रैनावाड़ी (कश्मीर) के रहने वाले हैं, तो इन दिनों खानपुर, नगरोटा (जम्मू) में रह रहे थे।

वारदात दीपावली की रात को केके रिजॉर्ट में हुई। दलीप लंगर की बेटी की शादी गुरुवार आठ नवंबर को होनी थी। ऐसे में एक दिन पहले दीपावली की रात मेहंदी का कार्यक्रम चल रहा था। दलीप के परिजन और रिश्तेदार वहां नाच-गा रहे थे।

इसी बीच, रिसॉर्ट के साथ लगते एक बियर बार में से तीन युवक गालीगलौज करते हुए बाहर निकले। युवकों की अश्लील बातों को सुनकर दलीप युवकों के पास गए और इस प्रकार की भाषा का प्रयोग न करने को कहा। इस पर तीनों युवक भड़क गए और तेजधार हथियार से दलीप पर हमला कर दिया।

वारदात के बाद मौके से भाग रहे एक आरोपित को वहां मौजूद लोगों ने दबोच लिया, जबकि दो अन्य भाग निकले। आनन-फानन दलीप को जीएमसी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दलीप की मौत की सूचना मिलते ही पौणीचक्क चौकी प्रभारी सुमित मंगोत्रा मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारियों को वहां बुलाकर सबूत जुटाए। इसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान शमशेर लाल निवासी रायपुर जागीर, आशीष सैनी निवासी सरोर और जोध सिंह निवासी अकलपुर के रूप में हुई है।

पिता की हत्या के बावजूद तय कार्यक्रम के अनुसार, बेटी की गुरुवार को शादी कर दी गई। केवल शादी स्थल को बदलकर दलीप के खानपुर, नगरोटा स्थित घर पर किया गया। और फिर मानवता उस समय शर्मसार र्हुअ जब शुक्रवार सुबह जिस घर से बेटी की डोली निकली, दोपहर को उसी घर से दुल्हन के पिता की अर्थी भी निकली।

Web Title: Jammu Kashmir: Daughter doli in morning, father death in afternoon

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे