Jalpaiguri minor rape: मित्र ने दिया धोखा, चाय बागान में 7 दोस्त के साथ किया बलात्कार, और तो और वीडियो क्लीप बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2024 17:29 IST2024-07-18T17:28:25+5:302024-07-18T17:29:23+5:30

Jalpaiguri minor rape: सात आरोपियों में से चार नाबालिग हैं और तीन वयस्क आरोपियों में से दो को पुलिस हिरासत में जबकि एक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Jalpaiguri minor rape Friend cheated 7 people including 4 minors rape minor girl tea garden when video clip posted social media family took action | Jalpaiguri minor rape: मित्र ने दिया धोखा, चाय बागान में 7 दोस्त के साथ किया बलात्कार, और तो और वीडियो क्लीप बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारी ने कहा कि नाबालिगों को किशोर गृह भेजा गया है। आरोपी के अनुरोध पर दुआर्स क्षेत्र में स्थित चाय बागान में सुनसान जगह गई थी।सात लोगों ने उससे बलात्कार किया और वीडियो बनाई।

Jalpaiguri minor rape: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में चाय बागान में चार नाबालिगों समेत सात लोगों ने एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि लड़की के परिवार ने जिन सात आरोपियों को नामजद किया है, उन्हें बीते तीन दिन के दौरान गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सात आरोपियों में से चार नाबालिग हैं और तीन वयस्क आरोपियों में से दो को पुलिस हिरासत में जबकि एक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि नाबालिगों को किशोर गृह भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि लड़की एक आरोपी के अनुरोध पर दुआर्स क्षेत्र में स्थित चाय बागान में एक सुनसान जगह गई थी। उन्होंने कहा कि वह आरोपी लड़की का मित्र बताया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि रविवार दोपहर बाद जब वह उस जगह पहुंची तो सात लोगों ने उससे बलात्कार किया और वीडियो बनाई।

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में जब आरोपियों ने कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर डाली तो लड़की के परिवार ने प्राथमिकी दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा कि तीन आरोपियों को जलपाईगुड़ी जबकि चार अन्य को अलीपुरद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: Jalpaiguri minor rape Friend cheated 7 people including 4 minors rape minor girl tea garden when video clip posted social media family took action

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे