जालनाः 45 साल की सास सविता शिंगारे का सिर दीवार से भिड़ाया और चाकू से हमला कर बहू प्रतीक्षा शिंगारे ने मार डाला?, शव को ठिकाने लगाने के लिए बैग में रखा, वजन अधिक होने के कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2025 10:12 IST2025-04-03T10:11:59+5:302025-04-03T10:12:50+5:30

जालनाः पुलिस ने आरोपी महिला प्रतीक्षा शिंगारे (22) को बुधवार को परभणी शहर से गिरफ्तार कर लिया।

Jalna bahu Pratiksha Shingare killed 45-year-old mother-in-law Savita Shingare hitting head wall attacking knife body bag dispose unable lift heavy weight fled  | जालनाः 45 साल की सास सविता शिंगारे का सिर दीवार से भिड़ाया और चाकू से हमला कर बहू प्रतीक्षा शिंगारे ने मार डाला?, शव को ठिकाने लगाने के लिए बैग में रखा, वजन अधिक होने के कारण

सांकेतिक फोटो

Highlightsसविता शिंगारे (45) के साथ जालना की प्रियदर्शनी कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी। बैग में रखा, लेकिन वजन अधिक होने के कारण वह बैग उठा नहीं पाई।

जालनाःमहाराष्ट्र के जालना जिले में एक महिला ने झगड़े के बाद अपने घर में अपनी सास की कथित तौर पर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है और पुलिस ने आरोपी महिला प्रतीक्षा शिंगारे (22) को बुधवार को परभणी शहर से गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष नोपानी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रतीक्षा का विवाह छह माह पहले आकाश शिंगारे से हुआ था। आकाश लातूर में एक निजी कंपनी में काम करता है और महिला अपनी सास सविता शिंगारे (45) के साथ जालना की प्रियदर्शनी कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी।

पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ ने बताया कि मंगलवार रात दोनों महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ और उसी दौरान प्रतीक्षा ने कथित तौर पर अपनी सास का सिर दीवार से भिड़ा दिया और बाद में चाकू से उस पर हमला किया। इस हमले में सास की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रतीक्षा ने शव को ठिकाने लगाने के लिए बैग में रखा, लेकिन वजन अधिक होने के कारण वह बैग उठा नहीं पाई।

बुधवार सुबह करीब छह बजे घर से फरार हो गई। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह अपने पैतृक शहर परभणी के लिए ट्रेन में सवार हो गई। उन्होंने बताया कि मकान मालिक को बैग में शव मिला और उसने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

वाघ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे परभणी से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Jalna bahu Pratiksha Shingare killed 45-year-old mother-in-law Savita Shingare hitting head wall attacking knife body bag dispose unable lift heavy weight fled 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे