जैसलमेरः 70 वर्षीय बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न वेबसाइट पर किया अपलोड?, स्मृति जैन और शानू कुमार को पुलिस ने नोएडा में पकड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 13, 2025 12:49 IST2025-05-13T12:48:55+5:302025-05-13T12:49:46+5:30

वृत्ताधिकारी रूप सिंह इंदा ने बताया, ‘‘आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और वे न्यायिक हिरासत में हैं।’’

Jaisalmer Made obscene video old man uploaded porn website Smriti Jain resident Dodaghat in Uttar Pradesh Shanu Kumar resident Vaishali in Bihar arrested in Noida | जैसलमेरः 70 वर्षीय बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न वेबसाइट पर किया अपलोड?, स्मृति जैन और शानू कुमार को पुलिस ने नोएडा में पकड़ा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस की टीम ने नोएडा में पकड़ा और जैसलमेर ले आई।संदेह है कि आरोपियों ने इस तरह के कई और वीडियो भी बनाए हैं। वीडियो बनाया गया उस समय शानू कुमार चालक की सीट पर था।

जयपुरः जैसलमेर जिले में एक बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर उसे पोर्न वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में युवती और उसके पुरुष साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के डोडाघाट की निवासी स्मृति जैन (24) और बिहार के वैशाली के निवासी शानू कुमार (28) को जैसलमेर पुलिस की टीम ने नोएडा में पकड़ा और जैसलमेर ले आई। वृत्ताधिकारी रूप सिंह इंदा ने बताया, ‘‘आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और वे न्यायिक हिरासत में हैं।’’

उन्होंने बताया कि संदेह है कि आरोपियों ने इस तरह के कई और वीडियो भी बनाए हैं। स्मृति जैन ने जैसलमेर में 70 वर्षीय बुजुर्ग का उसके साथ कथित तौर पर अश्लील हरकतें करने का वीडियो बनाया था और जब वीडियो बनाया गया उस समय शानू कुमार चालक की सीट पर था।

कथित वीडियो में एक युवती और उसका साथी सुनसान जगह पर कार रोककर भेड़-बकरी चरा रहे बुजुर्ग को बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ‘पोर्न’ वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया और मामला चार मई को सामने आया।

वीडियो सामने आने के बाद जैसलमेर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तनोट थाने में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि हाल में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें महिला दौसा के पास एक व्यक्ति के साथ अश्लील हरकतें करती नजर आ रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने कार रोकी व्यक्ति को बुलाया और दौसा की दूरी पूछी, इसी दौरान महिला ने व्यक्ति को बहलाया-फुसलाया। उन्होंने कहा कि हालांकि, चेहरे धुंधले थे लेकिन संदेह है कि आरोपियों ने ही वीडियो बनाया है और मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Jaisalmer Made obscene video old man uploaded porn website Smriti Jain resident Dodaghat in Uttar Pradesh Shanu Kumar resident Vaishali in Bihar arrested in Noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे