Jaipur Wife Murder: सो रही थी पत्नी, पति ने गला रेता, मन नहीं भरा तो गर्दन और शरीर के अन्य पार्ट पर चाकू से गोदा, आखिर ऐसी हैवानियत क्यों

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2024 14:55 IST2024-06-26T14:54:24+5:302024-06-26T14:55:29+5:30

Jaipur Wife Murder: पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। दंपति की दो बेटियां और एक बेटा है।

Jaipur Wife Murder suspicion illicit relations sleeping husband slit her throat if he not feel satisfied then stabbed her neck other parts body knife why such cruelty | Jaipur Wife Murder: सो रही थी पत्नी, पति ने गला रेता, मन नहीं भरा तो गर्दन और शरीर के अन्य पार्ट पर चाकू से गोदा, आखिर ऐसी हैवानियत क्यों

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी ने अपनी पत्नी की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से कई बार वार भी किए।पुलिस के अनुसार व्यक्ति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं।पुलिस ने बताया कि सतेंद्र ने पत्नी की हत्या के बाद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

Jaipur Wife Murder:राजस्थान के भरतपुर में एक व्यक्ति ने मंगलवार रात अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। सेवर थाने के प्रभारी अनिल जसोरिया ने बताया कि घटना शहर की सैनिक कॉलोनी में हुई। आरोपी सतेंद्र कुमार ने मंगलवार रात अपनी पत्नी रजनी का उस वक्त गला रेत दिया जब वह सो रही थी। घटना के समय घर में बच्चे भी सो रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से कई बार वार भी किए।

पुलिस के अनुसार व्यक्ति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस ने बताया कि सतेंद्र ने पत्नी की हत्या के बाद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। दंपति की दो बेटियां और एक बेटा है।

Web Title: Jaipur Wife Murder suspicion illicit relations sleeping husband slit her throat if he not feel satisfied then stabbed her neck other parts body knife why such cruelty

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे