नहा रही जवान की पत्नी को छेड़ने लगा सूबेदार, अफसरों ने धमकाकर केस दर्ज कराने से रोका; घर से बाहर जाने पर भी लगाई पाबंदी, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: March 19, 2022 10:14 IST2022-03-19T08:15:07+5:302022-03-19T10:14:20+5:30

थाना प्रभारी भरत रावत ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, "14 मार्च की शाम, जब वह नहा रही थी तो एक सूबेदार उसके घर आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की।"

jaipur Subedar tried to molest the army jawan wife while bathing intimidated by senior officers registering case tried to imprison her house | नहा रही जवान की पत्नी को छेड़ने लगा सूबेदार, अफसरों ने धमकाकर केस दर्ज कराने से रोका; घर से बाहर जाने पर भी लगाई पाबंदी, जानें पूरा मामला

नहा रही जवान की पत्नी को छेड़ने लगा सूबेदार, अफसरों ने धमकाकर केस दर्ज कराने से रोका; घर से बाहर जाने पर भी लगाई पाबंदी, जानें पूरा मामला

Highlightsसेना के जवान ने अपने ही सहकर्मी के खिलाफ रेप के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि बड़े अधिकारियों द्वारा मामले को रफा-दफा करने की भी कोशिश की गई है।मामले में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट ने कहा कि इस पर संज्ञान लिया गया है।

जोधपुर: सेना के एक जवान के खिलाफ अपने सहकर्मी की पत्नी से बलात्कार के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, जबकि चार अधिकारियों को कथित तौर पर दंपती को धमकाने और मामले को रफा दफा कराने के आरोप में प्राथमिकी में नामजद किया गया है। पीड़िता ने यह आरोप भी लगाया कि अधिकारियों द्वारा भेजी गई सैन्य पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें परेशान किया और आरोपी को बचाने के मकसद से उन्हें गलत बयान देने के लिए मजबूर किया था। 

क्या है पूरा मामला

कथित घटना के दो दिन बाद पीड़िता और उसके पति ने आरोपी और चार अधिकारियों के खिलाफ यहां रतनाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इनमें से दो कर्नल और दो मेजर रैंक के अधिकारी हैं। सेना ने कहा कि सैन्य अधिकारियों ने आंतरिक जांच शुरू कर दी है और रतनाडा पुलिस को जांच में सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति सैनिक है और वह अपने पति के साथ छावनी क्षेत्र में रहती है। 

थाना प्रभारी भरत रावत ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, “14 मार्च की शाम, जब वह नहा रही थी तो एक सूबेदार उसके घर आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जब उसने शोर मचाया तो आसपास मौजूद उसका पति उसे बचाने आया। दोनों ने सूबेदार को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग गया।'' 

पीड़िता और उसके पति को घर में कैद करने की भी कोशिश की गई

रावत के अनुसार, शिकायत में आगे कहा गया है कि दंपती ने तुरंत सैन्य अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने उन्हें न केवल इस मुद्दे को उठाने के प्रति हतोत्साहित किया, बल्कि चुप रहने के लिए भी मजबूर किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उसे और उसके पति को अपने घर में कैद रखने की पूरी कोशिश की, ताकि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग न की जाए। 

रक्षा प्रवक्ता ने क्या बयान दिया

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा, ''भारतीय सेना ने इस मामले का संज्ञान लिया है जिसमें जोधपुर सैन्य स्टेशन में रहने वाले एक सेवारत सैनिक की पत्नी ने एक अन्य सेवारत सैनिक और दूसरे कर्मियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।'' 

Web Title: jaipur Subedar tried to molest the army jawan wife while bathing intimidated by senior officers registering case tried to imprison her house

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे