जयपुरः रिसॉर्ट में अवैध कैसीनो, डांस बार और जुआ घर पर रेड, 13 महिलाओं सहित 84 लोग अरेस्ट,  नौ हुक्का, 110 बोतल, 14 लग्जरी कार, ट्रक और 23.78 लाख रुपये नकदी बरामद 

By भाषा | Updated: August 21, 2022 20:36 IST2022-08-21T20:34:54+5:302022-08-21T20:36:46+5:30

अधिकारी ने बताया कि 13 महिलाओं सहित कुल 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र आदि सहित विभिन्न राज्यों से हैं।

Jaipur Raid illegal casino dance bar and gambling house resort 84 people including 13 women arrest nine hookahs 110 bottles, 14 luxury cars, trucks and Rs 23-78 lakh cash  | जयपुरः रिसॉर्ट में अवैध कैसीनो, डांस बार और जुआ घर पर रेड, 13 महिलाओं सहित 84 लोग अरेस्ट,  नौ हुक्का, 110 बोतल, 14 लग्जरी कार, ट्रक और 23.78 लाख रुपये नकदी बरामद 

पार्टी का आयोजन नरेश मल्होत्रा उर्फ बबलू और उनके बेटे मनवेश ने किया था।

Highlights आरोपियों में कर्नाटक पुलिस का एक निरीक्षक और बेंगलुरु में तैनात तहसीलदार भी शामिल हैं। नौ हुक्का, शराब की 44 बोतलें, बीयर की 66 बोतलें, 14 लग्जरी कार, एक ट्रक और 23.78 लाख रुपये नकदी बरामद की गई है।जयपुर पुलिस के दल ने साईपुरा बाग पैलेस में शनिवार रात को छापा मारा।

जयपुरःराजस्थान पुलिस ने जयपुर के जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में स्थित एक रिसॉर्ट में अवैध कैसीनो, डांस बार और जुआ घर के संचालन के सिलसिले में 13 महिलाओं सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कर्नाटक पुलिस का एक निरीक्षक और बेंगलुरु में तैनात तहसीलदार भी शामिल हैं। जयपुर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा ने रविवार को बताया कि रिसॉर्ट से नौ हुक्का, शराब की 44 बोतलें, बीयर की 66 बोतलें, 14 लग्जरी कार, एक ट्रक और 23.78 लाख रुपये नकदी बरामद की गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जयपुर पुलिस के दल ने साईपुरा बाग पैलेस में शनिवार रात को छापा मारा जहां आयोजकों समेत आरोपी शराब, जुआ और अन्य गतिविधियों में लिप्त पाये गये। उन्होंने बताया कि पार्टी का आयोजन नरेश मल्होत्रा उर्फ बबलू और उनके बेटे मनवेश ने किया था।

उन्होंने बताया कि जयपुर निवासी किशन, मेरठ निवासी मनीष शर्मा, फार्म हाउस के प्रबंधक मोहित सोनी भी व्यवस्था में शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि 13 महिलाओं सहित कुल 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र आदि सहित विभिन्न राज्यों से हैं। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच की जा रही है। 

Web Title: Jaipur Raid illegal casino dance bar and gambling house resort 84 people including 13 women arrest nine hookahs 110 bottles, 14 luxury cars, trucks and Rs 23-78 lakh cash 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे