बुआ ने 200000 में संदीप यादव को बेचा, किया कई बार रेप, पिता ही निकला राक्षस!, निजी स्कूल के प्रिसिंपल से मिलकर जन्म रिकॉर्ड से छेड़छाड़, लड़की नाबालिग नहीं, वयस्क?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2024 12:22 IST2024-09-08T12:22:01+5:302024-09-08T12:22:51+5:30

मुरलीपुरा थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि प्रधानाध्यापक को उत्तर प्रदेश के देवरिया से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि पीड़िता के पिता को शनिवार रात बहरोड़ (राजस्थान) से पकड़ा गया।

Jaipur bua sold Haryana resident Sandeep Yadav Rs 200000, raped father monster met principal private school tampered birth records girl not minor but adult? | बुआ ने 200000 में संदीप यादव को बेचा, किया कई बार रेप, पिता ही निकला राक्षस!, निजी स्कूल के प्रिसिंपल से मिलकर जन्म रिकॉर्ड से छेड़छाड़, लड़की नाबालिग नहीं, वयस्क?

सांकेतिक फोटो

Highlightsपीड़िता की ओर से जुलाई में प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोप लगाया गया था।बुआ ने हरियाणा निवासी संदीप यादव के हाथों दो लाख रुपये में बेच दिया था।पिता सतवीर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जयपुरः जयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक और 14 वर्षीय बलात्कार पीड़िता के पिता को लड़की के जन्म रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि दोनों आरोपियों ने पीड़िता के जन्म रिकॉर्ड में कथित तौर पर छेड़छाड़ कर उसे वयस्क दिखाया था, ताकि आरोपी को जमानत हासिल करने में मदद मिल सके। मुरलीपुरा थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि प्रधानाध्यापक को उत्तर प्रदेश के देवरिया से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि पीड़िता के पिता को शनिवार रात बहरोड़ (राजस्थान) से पकड़ा गया।

जांगिड़ के मुताबिक, पीड़िता की ओर से जुलाई में प्राथमिकी दर्ज कराकर आरोप लगाया गया था कि उसकी बुआ ने उसे हरियाणा निवासी संदीप यादव के हाथों दो लाख रुपये में बेच दिया था, जिसके बाद यादव ने उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले की जांच के बाद इस संबंध में पीड़िता की बुआ, संदीप यादव और उसके पिता सतवीर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जांगिड़ के अनुसार, इस बीच पीड़िता के पिता संजय ने उत्तर प्रदेश के एक निजी स्कूल से संपर्क कर झूठा रिकॉर्ड हासिल किया और दावा किया कि उसकी लड़की नाबालिग नहीं, बल्कि वयस्क है। उन्होंने बताया, “स्कूल के प्रधानाध्यापक प्राणनाथ मल ने स्कूल रजिस्टर से छेड़छाड़ कर गलत जन्म रिकॉर्ड दे दिया।

दस्तावेज में लड़की का जन्म वर्ष 2003 में होने की बात कही गई थी।” जांगिड़ ने कहा, “स्कूल रिकॉर्ड की जांच में पुलिस ने पाया कि लड़की का जन्म वर्ष 2010 से बदलकर 2003 कर दिया गया था, जिससे उसकी उम्र 21 साल हो गई।” उन्होंने बताया कि पीड़िता की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने उसका रिकॉर्ड हासिल किया, जिससे पता चलता है कि वह नाबालिग है।

जांगिड़ के मुताबिक, जब जन्म से संबंधित दूसरा दस्तावेज सामने आया, तो पुलिस को संदेह हुआ कि यह फर्जी है और इस संबंध में एक अलग मामला दर्ज कर दस्तावेज के सत्यापन के लिए पुलिस के एक दल को उत्तर प्रदेश भेजा गया। जांगिड़ ने बताया कि उत्तर प्रदेश गए पुलिस दल ने स्कूल के रिकॉर्ड की जांच की, तो पाया कि स्कूल के रजिस्टर में छेड़छाड़ की गई थी।

उन्होंने बताया कि रजिस्टर को जब्त कर प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया। जांगिड़ के अनुसार, पूछताछ के दौरान स्कूल प्रधानाध्यापक ने बताया कि लड़की के पिता ने फर्जी रिकॉर्ड के लिए उससे संपर्क किया था, जिसके बाद उसे भी शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। जांगिड़ ने बताया कि प्रधानाध्यापक और लड़की के पिता को दस्तावेजों से छेड़छाड़ से जुड़े दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Web Title: Jaipur bua sold Haryana resident Sandeep Yadav Rs 200000, raped father monster met principal private school tampered birth records girl not minor but adult?

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे