बेरोजगारी से तंग आकर ट्रेन के सामने कूद गए चार दोस्त, 3 की हुई मौत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 23, 2018 08:12 IST2018-11-23T08:10:43+5:302018-11-23T08:12:43+5:30

Jaipur: 4 Friends commit suicide in front of train, 3 dead, one seriously injured | बेरोजगारी से तंग आकर ट्रेन के सामने कूद गए चार दोस्त, 3 की हुई मौत

बेरोजगारी से तंग आकर ट्रेन के सामने कूद गए चार दोस्त, 3 की हुई मौत

जयपुर, 23 नवंबर:राजस्थान के अलवर में बेरोजगारी से परेशान तीन युवा दोस्तों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्यहत्या कर ली. चुनावी माहौल में इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा व केंद्र की राजग सरकार को आड़े हाथ लिया है.

घटना मंगलवार शाम की है जब तीन युवा दोस्तों ने एक साथ चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों युवकों द्वारा आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बेरोजगारी के कारण तीनों अवसाद में थे. उन्होंने बताया कि छह युवकों का समूह मंगलवार शाम रेल की पटरियों के पास खड़ा था.

समूह में से चार युवक चलती ट्रेन के आगे कूद गए जिनमें से मनोज (24), सत्यनारायण मीणा (22) और ऋतुराज मीणा की मौत हो गई वहीं अभिषेक मीणा (22) घायल हो गया. पुलिस अधिकारी के अनुसार बाकी दो दोस्तों राहुल और संतोष ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. अलवर के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के बारे मेें कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा.

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक बेरोजगारी के चलते अवसाद में थे. मनोज और सत्यनारायण स्नातक थे और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. जबकि ऋतुरात बीए प्रथम वर्ष का छात्र था. घायल युवक को जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बॉक्स रोजगार के अवसर मुश्किल से पैदा हो पाए हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत में इस घटना का जिक्र किया और आरोप लगाया कि देश का यह हाल भाजपा व राजग की सरकार ने बनाया है. उन्होंने पांच साल में दस करोड़ युवाओं को नौकरी देने के भाजपा के चुनावी वादे पर तंज कसा और कहा कि वास्तविकता में रोजगार के सवा आठ लाख अवसर भी मुश्किल से पैदा हो पाए हैं.

Web Title: Jaipur: 4 Friends commit suicide in front of train, 3 dead, one seriously injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे