Islamnagar: घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची से 33 साल के पवन कश्यप ने किया दुष्कर्म?, 1 घंटे के बाद पड़ोसी ने मासूम को छोड़कर भागा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2024 09:35 AM2024-12-12T09:35:21+5:302024-12-12T09:36:31+5:30

Islamnagar: पुलिस के मुताबिक बच्ची के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि एक घंटे बाद पड़ोस में रहने वाला पवन कश्यप (33) बच्ची को घर के करीब छोड़कर भाग रहा था।

Islamnagar 33 year old Pawan Kashyap rape 4 year old girl playing outside house After 1 hour neighbor left innocent child ran away Badaun in Uttar Pradesh | Islamnagar: घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची से 33 साल के पवन कश्यप ने किया दुष्कर्म?, 1 घंटे के बाद पड़ोसी ने मासूम को छोड़कर भागा

सांकेतिक फोटो

Highlightsआधे घंटे बाद बच्ची वहां नहीं थी तो उन्हें लगा की बच्ची पड़ोस में किसी के घर चली गई होगी।बच्ची की दादी ने यह देखकर पवन को आवाज लगाई किंतु वह नहीं रुका। पुलिस ने बताया कि बच्ची रो रही थी और उसने अपनी मां को आपबीती बताई।

बदायूंः उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही चार साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस्लामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार मंगलवार शाम लगभग सात बजे बच्ची अन्य बच्चों के साथ घर के दरवाजे पर खेल रही थी लेकिन आधे घंटे बाद बच्ची वहां नहीं थी तो उन्हें लगा की बच्ची पड़ोस में किसी के घर चली गई होगी।

पुलिस के मुताबिक बच्ची के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि एक घंटे बाद पड़ोस में रहने वाला पवन कश्यप (33) बच्ची को घर के करीब छोड़कर भाग रहा था ,बच्ची की दादी ने यह देखकर पवन को आवाज लगाई किंतु वह नहीं रुका। पुलिस ने बताया कि बच्ची रो रही थी और उसने अपनी मां को आपबीती बताई।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी पवन कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया । इस्लामनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पवन कश्यप को आज गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Islamnagar 33 year old Pawan Kashyap rape 4 year old girl playing outside house After 1 hour neighbor left innocent child ran away Badaun in Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे