लाइव न्यूज़ :

इलाज को तरसते हुए मर गई मासूम, अस्पताल में डीजे पर नाचते रहे डॉक्टर और स्टॉफ

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 19, 2022 18:32 IST

सोनभद्र के बजिया ग्राम पंचायत स्थित करकच्छी गांव के निवासी श्यामलाल की तीन साल की बेटी सुमन शुक्रवार को होली के दिन गांव के पास नहर के किनारे खेल रही थी। खेलने के दौरान सुमान का पैर फिसला और वह नहर के चैम्बर में चली गई। जब परिजन सुमन को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर समेत वहां का सारा स्टॉफ डीजे पर डांस कर रहे थे और किसी ने सुमन कोे देखने की जहमत नहीं उठाई।

Open in App
ठळक मुद्देसरकारी अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी डीजे पर नाच रहे लेकिन किसी ने सुमन को नहीं देखा3 साल की मृत सुमन के परिजनों का आरोप है कि समय रहते इलाज मिल जाता तो वह बच जातीयह घटना पूर्वी यूपी के सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र की है

सोनभद्र: पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में होली के दिन एक दर्दनाक घटना हो गई और वो भी चिकित्सकों की कथित लापरवाही के कारण। बताया जा रहा है कि बभनी थाना क्षेत्र स्थित बजिया ग्राम पंचायत के करकच्छी गांव के रहने वाले श्यामलाल की तीन साल की बेटी ने इलाज के अभाव में सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया क्योंकि आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर मय स्टॉफ के साथ नाच-गाने में व्यस्त थे।

जानकारी के मुताबिक श्यामलाल की बेटी पानी में डूब गई थी, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई थी। परिजनों का आरोप है कि बच्ची को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे तो सभी डॉक्टर और कर्मचारी डीजे पर नाच रहे थे। किसी ने श्यामलाल की बेटी को देखने की जहमत नहीं उठाई।

अस्पताल का पूरा अमला नाचने में मशगूल कहा और पीड़िता के लाचार परिजन इधर-उधर भागते रहे। करीब एक घंटे बाद किसी तरह से डॉक्टरों ने बच्ची को चेक किया, तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे।

डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया और अस्पताल में कोहराम मच गया। रोते-पीटते परिजन आरोप लगा रहे थे कि अगर समय पर बच्ची को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच जाती लेकिन लाख कहने के बावजूद अस्पताल के स्टॉफ और डॉक्टरों ने सही समय पर इलाज शुरू नहीं किया।

मामले की जानकारी मिलते ही बजिया गांव से और भी ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और हंगामा करने लगे। इसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाबुझा कर मनाया।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बभनी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बजिया ग्राम पंचायत के करकच्छी गांव निवासी श्यामलाल की तीन साल की बेटी सुमन शुक्रवार को होली के दिन गांव के पास नहर के किनारे खेल रही थी। खेलने के दौरान सुमान का पैर फिसला और वह नहर के चैम्बर में चली गई। पानी ज्यादा होने के कारण सुमन डूबने लगी। यह देखकर ग्रामीणों ने किसी तरह से सुमन को बाहर निकाला लेकिन तब तक वो बेहोश हो चुकी थी।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मृत सुमन के परिजन उसे अचेत अवस्था में लेकर फौरन सरकारी अस्पताल पहुंचे। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल के डॉक्टर और स्टॉफ डीजे की धुन पर नाचते हुए होली मना रहे थे। मृत लड़की के पिता का आरोप है कि आरोप है कि अगर उनकी बेटी को समय पर इलाज मिल जाता तो वह बच जाती। इस मामले में पुलिस की ओर से शिकायत दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट मिलने पर आगे एक्शन लिया जाएगा। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारक्राइमPoliceउत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

क्राइम अलर्ट60 दिन पहले दोस्ती, 14 वर्षीय किशोरी को बाइक से स्कूल छोड़ने की पेशकश, 18 वर्षीय शख्स सुनसान जगह लेकर जाकर किया रेप

क्राइम अलर्टसुपौलः मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत पकड़ा, भीड़ ने पेड़ से बांधकर की पिटाई 

क्राइम अलर्टGoa Club Fire: नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, अग्निकांड के बाद थाइलैंड भागे आरोपी

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टVIDEO: यूपी के मुरादाबाद में बुर्का पहने चोरों ने PNB का एटीएम उखाड़कर ले गए, CCTV में कैद पूरी वारदात

क्राइम अलर्टAndhra Pradesh: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, हॉस्टल छोड़ने के बहाने ऑटो रिक्शा चालक ने बनाया शिकार

क्राइम अलर्टजांच घेरे में 719 सरकारी कर्मचारी, फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र का प्रयोग कर नौकरी?, सतारा में 78, पुणे में 46 और लातूर में 26 कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज, जानें आगे क्या?

क्राइम अलर्टनाबालिग से बलात्कार, मदरसा शिक्षक नासिर मजीद अरेस्ट, अपराध को अंजाम देने के बाद छिपा था आरोपी

क्राइम अलर्टPilibhit: महिला कांस्टेबल के साथ देवर ने किया रेप, पति ने सैनिटाइजर पीने के लिए किया मजबूर