इंदौरः 8 माह की बेटी मायरा को मां वर्षा ने पानी की टंकी में डुबोकर जान से मारा, ढक्कन बंद करके भारी मोटर पंप रखा, आखिर मासूम ने क्या की गलती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2025 19:27 IST2025-06-05T19:26:37+5:302025-06-05T19:27:56+5:30

Indore: सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शिवेंदु जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अविनाश चौहान नामक एक व्यक्ति के घर में बनी पानी की भूमिगत टंकी में उनकी आठ माह की बेटी मायरा का शव बुधवार को मिला था।

Indore Mother Varsha killed her 8-month-old daughter Mayra drowning water tank closed lid kept heavy motor pump what mistake innocent girl commit | इंदौरः 8 माह की बेटी मायरा को मां वर्षा ने पानी की टंकी में डुबोकर जान से मारा, ढक्कन बंद करके भारी मोटर पंप रखा, आखिर मासूम ने क्या की गलती

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरिजनों के संदेह जताने पर बच्ची की मां वर्षा (26) से पुलिस ने पूछताछ की, तो विरोधाभासी बयान दिए।पारिवारिक विवाद में बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर हत्या का जुर्म कथित तौर पर कबूल किया।टंकी का ढक्कन बंद करके उसके ऊपर पानी का भारी मोटर पंप रख दिया।

इंदौरःइंदौर में आठ माह की बच्ची को पानी की टंकी में डुबोकर जान से मारने के आरोप में पुलिस ने उसकी मां को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शिवेंदु जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अविनाश चौहान नामक एक व्यक्ति के घर में बनी पानी की भूमिगत टंकी में उनकी आठ माह की बेटी मायरा का शव बुधवार को मिला था। उन्होंने बताया कि परिजनों के संदेह जताने पर बच्ची की मां वर्षा (26) से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने विरोधाभासी बयान दिए।

एसीपी जोशी के मुताबिक सख्ती से पूछताछ किए जाने पर वर्षा ने सास-ससुर से पारिवारिक विवाद में अपनी बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर उसकी हत्या का जुर्म कथित तौर पर कबूल किया। उन्होंने पूछताछ के हवाले से बताया,"वर्षा ने अपनी बेटी को पानी की टंकी में डुबो दिया। फिर टंकी का ढक्कन बंद करके उसके ऊपर पानी का भारी मोटर पंप रख दिया।

बाद में उसने अपने पति से बच्ची के गायब होने की बात कही और उसे ढूंढने का नाटक भी किया।’’ एसीपी ने बताया कि वर्षा ने अपनी बच्ची को जब पानी की टंकी में डुबोया, तो उसके सास-ससुर एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि के चलते घर से बाहर थे और उसका पति शौचालय में था। उन्होंने बताया कि बच्ची के हत्याकांड की विस्तृत जांच की जा रही है।

Web Title: Indore Mother Varsha killed her 8-month-old daughter Mayra drowning water tank closed lid kept heavy motor pump what mistake innocent girl commit

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे