बाथरूम को लेकर झगड़ा, बड़े भाई ने छोटे की हत्या की, पत्नी को मकान के दूसरे माले से नीचे फेंका

By मुकेश मिश्रा | Updated: October 12, 2022 22:12 IST2022-10-12T22:11:48+5:302022-10-12T22:12:39+5:30

मध्य प्रदेशः सदर बाजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना जूना रिसाल मस्जिद के पास वाली गली की है। आरोपी भाई घटना के बाद से फरार है।

Indore elder brother kills younger Quarrel bathroom throws wife down second floor of house mp police | बाथरूम को लेकर झगड़ा, बड़े भाई ने छोटे की हत्या की, पत्नी को मकान के दूसरे माले से नीचे फेंका

विवाद का कारण अब्दुल ने मज्जू का बाथरूम उपयोग कर लिया था।

Highlightsविवाद में मज्जू और उसके बेटियों और पत्नी ने मिलकर मारना शुरू कर दिया।मज्जू का अपने ही छोटे भाई अब्दुल हमीद से विवाद हो गया। विवाद का कारण अब्दुल ने मज्जू का बाथरूम उपयोग कर लिया था।

इंदौरः इंदौर में बाथरूम उपयोग करने की बात पर बड़े भाई  ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी।बीच बचाव करने आई छोटे भाई के पत्नी को भी मकान के दूसरे माले से नीचे फेंक दिया।गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी भाई घटना के बाद से फरार है।

सदर बाजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना जूना रिसाल मस्जिद के पास वाली गली की है। यह रहने वाले मज्जू का अपने ही छोटे भाई अब्दुल हमीद से विवाद हो गया। विवाद का कारण अब्दुल ने मज्जू का बाथरूम उपयोग कर लिया था। इस विवाद में मज्जू और उसके बेटियों और पत्नी ने मिलकर मारना शुरू कर दिया।

इस बीच मज्जू ने पुरी ताकत से अब्दुल के सिर पर डंडा दे मारा।जिससे अब्दुल का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।इस बीच अब्दुल की पत्नी ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसे आरोपी ने ऊपर मंजिल से नीचे फेंक दिया।गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

Web Title: Indore elder brother kills younger Quarrel bathroom throws wife down second floor of house mp police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे