कार में शव लेकर थाने पहुंचा आईटी प्रोफेशनल, बोला- परिवार के 4 लोगों की मैंने की है हत्या

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 17, 2019 10:47 IST2019-10-17T10:47:53+5:302019-10-17T10:47:53+5:30

अमेरिकी पुलिस ने मृतकों के नाम के खुलासे नहीं किए हैं। पुलिस ने इतना बताया है कि भारतीय-अमेरिकी आईटी प्रोफेशनल ने दो नाबालिग और दो बालिग लोगों की हत्या का गुनाह कबूला है।

Indian-origin IT-Man goes to police with dead body in car admits to killing 4 family members | कार में शव लेकर थाने पहुंचा आईटी प्रोफेशनल, बोला- परिवार के 4 लोगों की मैंने की है हत्या

कार में शव लेकर थाने पहुंचा आईटी प्रोफेशनल, बोला- परिवार के 4 लोगों की मैंने की है हत्या

Highlights आरोपी पेशे से आईटी प्रोफेशनल है। लेकिन जिस कंपनी में आरोपी काम करता था उसके मुताबिक उसने 2018 के बाद से वहां नौकरी नहीं की है। अमेरिकी रिपोर्ट  के मुकाबिक इस सनसनीखेज खुलासे के बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के 53 वर्षीय नागरिक पुलिस स्टेशन में तीन शव को लेकर पहुंचा। जिसके बाद वहां जाकर उसने दावा किया कि इन चार लोगों की हत्या उसने की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नार्थ कैलिफोर्निया पुलिस थाने की है। यूएस मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शंकर नागप्पा हंगुड अपनी लाल रंग की कार को ड्राइव कर नार्थ कैलिफोर्निया पुलिस थाने पहुंचा। उसने कार में एक शव रखा था। थाने में जाकर आरोपी ने दावा किया कि उसने रोजविले शहर की प्लेसर काउंटी में अपने अपार्टमेंट में तीन और अन्य लोगों की हत्या की है। 

अमेरिकी रिपोर्ट  के मुकाबिक इस सनसनीखेज खुलासे के बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को साउथ प्लसर जेल में बंद किया गया है। पुलिस हालांकि हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दावा किया है कि चारों मृतक आरोपी के परिवार वाले ही हैं। हालांकि पुलिस ने मृतक के नाम उजागर नहीं किए हैं। मरने वालों में दो बालिग और नाबालिग थे। घटना 14 अक्टूबर की है। 

पुलिस के मुताबिक घटना स्थल के जांच के बाद पता चला है कि चारों परिवार के लोगों की हत्या एक साथ नहीं की गई है। उनके हत्या करने की टाइमिंग में काफी फर्क है। आरोपी पर  178,603 डॉलर का लोन भी था। आरोपी पेशे से आईटी प्रोफेशनल है। लेकिन जिस कंपनी में आरोपी काम करता था उसके मुताबिक उसने 2018 के बाद से वहां नौकरी नहीं की है। 

Web Title: Indian-origin IT-Man goes to police with dead body in car admits to killing 4 family members

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे