India Lockdown: झपटमारी, जेबतराशी, डकैती और महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले कम, कोलकाता में अपराध की दर में 50 प्रतिशत तक गिरावट
By भाषा | Updated: March 30, 2020 15:58 IST2020-03-30T15:58:05+5:302020-03-30T15:58:05+5:30
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने पीटीआई से कहा, ''अगर 18 मार्च से 28 मार्च के बीच दर्ज आपराधिक गतिविधियों की तुलना इस साल जनवरी और फरवरी से करें तो निश्चित रूप से कह सकते हैं कि अपराध की दर में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है। ''

जनवरी और फरवरी में संबंधित अवधि में 600 मामले दर्ज किये गए थे।
कोलकाताःकोलकाता में बीते दस दिनों के दौरान डकैती और महिलाओं से छेड़छाड़ समेत विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट आई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच शहर में झपटमारी और जेबतराशी के मामले कम हो गए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने पीटीआई से कहा, ''अगर 18 मार्च से 28 मार्च के बीच दर्ज आपराधिक गतिविधियों की तुलना इस साल जनवरी और फरवरी से करें तो निश्चित रूप से कह सकते हैं कि अपराध की दर में 50 फीसदी तक की गिरावट आई है। ''
उन्होंने कहा, ''हमने 18 मार्च से अधितकर सफेदपोश अपराध के मामले दर्ज किये हैं। '' अधिकारी ने कहा, ''बीते 11 दिनों में विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज मामले 300 से अधिक नहीं हैं, जनवरी और फरवरी में संबंधित अवधि में 600 मामले दर्ज किये गए थे। ''