बिहार के बांका जिले में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने सुपारी देकर कराई हत्या

By एस पी सिन्हा | Updated: April 15, 2025 16:58 IST2025-04-15T16:58:57+5:302025-04-15T16:58:57+5:30

मामला का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले मिली सिर कटी लाश मिली है। यह शव केंदुआर गांव निवासी 35 वर्षीय बिहारी यादव का था। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो हका-बका कर देने वाला खुलासा हुआ। 

In Bihar's Banka district, protesting against wife's illicit relationship proved costly for the husband, wife hired a contract killer to kill him | बिहार के बांका जिले में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने सुपारी देकर कराई हत्या

बिहार के बांका जिले में पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने सुपारी देकर कराई हत्या

पटना:बिहार में इन दिनों अवैध संबंधों के चलते रिश्ते-नाते सब तार-तार हो रहे हैं। अवैध संबंधों के कारण हत्याएं भी बड़े पैमाने पर होने लगी हैं। इसी कड़ी में बांका जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध में पत्नी द्वारा पति की हत्या करा दी गई। 

मामला का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले मिली सिर कटी लाश मिली है। यह शव केंदुआर गांव निवासी 35 वर्षीय बिहारी यादव का था। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो हका-बका कर देने वाला खुलासा हुआ। 

दरअसल, बिहारी की हत्या उसकी पत्नी रिंकु देवी ने ही करवाई थी। इसके लिए उसने हत्यारे को 35 हजार रुपये भी दिए। पुलिस ने आरोपी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि उसका गांव के कई लोगों से अफेयर चल रहा है। उसका पति इस बात का विरोध करता था और हमेशा मारपीट करता था। 

साथ ही पति ने उसे घर खर्च के लिए पैसे देना भी बंद कर दिया था। इससे परेशान होकर रिंकू ने अपने पति की हत्या की योजना बनाई थी। उसने बताया कि वह बीते 6 महीने से अपने पति बिहारी यादव के हत्या की साजिश रच रही थी। मृतक पति कोलकाता में रहकर ट्रक चलाता था। पिछले सप्ताह वह घर लौट रहा था। 

आरोपी पत्नी ने उसे घर पहुंचने से पहले ही ठिकाने लगाने का प्लान किया और पति को घर पर नहीं बल्कि घर से पहले भरको के पास ही गाड़ी से उतरने को कहा और वहां से वह उसे लेकर नहर के पास चली गई। यहां आरोपी महिला ने अपने परिचित बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी के साथ मिलकर धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। 

पुलिस को सिर कटी लाश 11 अप्रैल को सड़ी-गड़ी हालत में मिली थी। जबकि बिहारी की हत्या 6 अप्रैल को ही हुई थी। बता दें कि रिंकू के तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 4 से 14 साल के बीच है। पिता की हत्या हो गई, मां को जेल हो गई है, ऐसे में अब सवाल ये खड़ा हो गया है कि बच्चों की परवरिश कौन करेगा। फिलहाल, ग्रामीण जैसे-तैसे बच्चों को संभाल रहे हैं।

Web Title: In Bihar's Banka district, protesting against wife's illicit relationship proved costly for the husband, wife hired a contract killer to kill him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे