चोर ने मंदिर में मत्था टेका फिर दानपात्र से चुरा लिये 14 लाख रुपये, वारदात सीसीटीवी में कैद, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 13, 2023 18:18 IST2023-04-13T18:14:27+5:302023-04-13T18:18:40+5:30

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में येलहंका न्यू टाउन के ए सेक्टर स्थित श्री श्रीनिवास मंदिर की दो दानपेटी से एक अज्ञात शख्स 14 लाख रुपये चुरा लिए। चोर ने जब घटना को अंजाम दिया उस वक्त मंदिर में कोई नहीं था।

In Bengaluru, a thief prostrated himself in a temple, then stole Rs 14 lakh from the donation box | चोर ने मंदिर में मत्था टेका फिर दानपात्र से चुरा लिये 14 लाख रुपये, वारदात सीसीटीवी में कैद, जानिए पूरा मामला

फाइल फोटो

Highlightsबेंगलुरु के श्री श्रीनिवास मंदिर में रखी दो दानपेटियों से एक अज्ञात शख्स ने 14 लाख रुपये चुरा लिएचोर ने मंदिर में पहले भगवान के सामने मत्था टेका, उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दियापुलिस अज्ञात चोर को धर दबोचने का लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली हैं

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु में चोरी का एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे सुनकर सभी हैरान हो रहे हैं। जी हां, शहर के येलहंका न्यू टाउन के ए सेक्टर में श्री श्रीनिवास मंदिर की दानपेटी से एक अज्ञात व्यक्ति ने 14 लाख रुपये चुरा लिए। इस संबंध में बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि बेहद शातिर चोर ने मंदिर में पहले भगवान की मूर्ति के सामने मत्था टेका और उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने घटना के बाद जब बीते बुधवार को मामले की पड़ताल की तो पता चला कि चोर ने मंदिर के दो पात्रों को तोड़ा और उसमें पड़े हुए रुपए लेकर आसानी से फरार हो गए। वारदात के बाद येलहंका न्यू टाउन पुलिस ने मंदिर प्रबंधन की तहरीर पर अज्ञात शख्स के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज की गई एफआईआर के के बाद पुलिस लगातार आरोपी को धर दबोचने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली हैं।

पुलिस ने चोरी के बाद मौका मुआयना करके बताया कि जब आरोपी ने मंदिर के दानपात्र से चोरी की घटना को अंजाम दिया तो मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक सुरक्षा गार्ड तैनात था लेकिन चूंकि दानपात्र मंदिर के भीतर था। इस कारण सुरक्षा गार्ड चोरी की घटना को रोकने में असफल रहा। वहीं मंदिर के पुजारी चोरी की घटना के समय मंदिर परिसर में बने अपने कमरे में आराम कर रहे थे। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड और पुजारी से लंबी पूछताछ की लेकिन उनसे घटना के संबंध में कोई सुराग या जानकारी नहीं मिली।

उसके बाद पुलिस ने मंदिर से लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस ने देखा कि एक नकाबपोश शख्स सुरक्षा गार्ड के सामने ही मंदिर में प्रवेश करता है और मंदिर में किसी को न देखकर दोनों दानपात्र को तोड़ेकर उनमें पड़ी हुई नकदी को चुरा लेता है। पुलिस ने बताया कि वो सीसीटीवी फुटेज में मिले सुरागों के आधार पर आरोपी चोर के शिनाख्त का प्रयास कर रहे हैं और उम्मीद है कि चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Web Title: In Bengaluru, a thief prostrated himself in a temple, then stole Rs 14 lakh from the donation box

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे